कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) 2020 का 46वां मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। जिसमें पंजाब ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह केकेआर ने पंजाब को शुभमन गिल के 57 रनों की बदौलत 150 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में पंजाब ने मंदीप सिंह 66 रन नाबाद और क्रिस गेल द्वारा 51 रनों की शानदार पारी के चलते आसानी से 8 विकेट से जीत हासिल की। केकेआर के लिए 1-1 विकेट लोकी फर्गुसन और वरुण चक्रवर्ती ने लिए।
इस तरह हार के बाद कप्तान मॉर्गन ने कहा, "खासतौर पर शारजाह के मैदान पर अगर आप जल्दी विकेट गंवा देते हैं तो वापसी करना मुश्किल होता है। निराश हूँ की मेरी और गिल की साझेदारी से फायदा नहीं हुआ। जब हमारे तीन विकेट जल्दी गिर गए थे तो साझेदारी करना महत्वपूर्ण था।"
मॉर्गन ने आगे कहा, "हमने सोचा था कि 185 से 190 रन से हम मैच में जीवित रहते। हमने मैच जीताऊ टोटल नहीं बनाया था। हमारे विकेट गिरते चले गए। यही टूर्नामेंट की प्रक्रति है।"
वहीं आईपीएल के जारी सीजन में केकेआर के अब सिर्फ दो मैच बचे हैं। जिनके बारे में मॉर्गन ने कहा, "अगेल दो मैचों में भाग्य हमारे हाथों में होगा। अगर हम अगले दो मैच जीतटे हैं तो हम आगे जा सकते हैं।"
ये भी पढ़ें - RR vs MI : मैच के बाद परिवार को लेकर भावुक हुए स्टोक्स, कहा इस शतक से उन्हें थोड़ी खुशी मिलेगी
बता दें कि इस तरह पंजाब ने जारी आईपीएल के 13वें सीजन में लगातार 5वीं जीत हासिल की है। जिसके चलते अब पंजाब ने अंकतालिका में 12वें मैच में 6वीं जीत दर्ज करके 12 अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त कर लिया है। जबकि केकेआर इस हार के साथ 5वें स्थान पर खिसक गई है।