Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब हारी मैच, लेकिन उनके खिलाड़ियों ने किया ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा

IPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब हारी मैच, लेकिन उनके खिलाड़ियों ने किया ऑरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा

 पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ 69 रन की पारी खेलकर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा किया। राहुल के नाम अब आईपीएल 2020 में 222 रन है। वहीं राहुल से पीछे उनके साथ सलामी बल्लेबाज 221 रन के साथ मौजूद हैं।  

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 28, 2020 14:09 IST
Kings XI Punjab Orange Cap Purple Cap KL Rahul Mohammed Shami
Image Source : IPLT20.COM Kings XI Punjab Orange Cap Purple Cap KL Rahul Mohammed Shami

रविवार रात भले ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को राजस्थान रॉयल के हाथों कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उनके खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर अपना कब्जा किया है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ 69 रन की पारी खेलकर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा किया। राहुल के नाम अब आईपीएल 2020 में 222 रन है। वहीं राहुल से पीछे उनके साथ सलामी बल्लेबाज 221 रन के साथ मौजूद हैं।

वहीं गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप अपने नाम की है। शमी ने राजस्थान के खिलाफ तीन विकेट झटके और वह आईपीएल 2020 में सबसे ज्दाया विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी के नाम अब तीन मैचों में 7 विकेट हो गए हैं, वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 5 विकेट के साथ मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें - KXIP vs RR मैच देखने के बाद बोले सौरव गांगुली, 'इसलिए यह दुनिया की श्रेष्ठ लीग है'

ऑरेंज कैप की रेस में हैं ये खिलाड़ी:

केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 3 मैच, 222 रन

मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 3 मैच, 221 रन
फाफ डु प्लेसिस (चेन्नई सुपर किंग्स) - 3 मैच, 173 रन
संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) - 2 मैच, 159 रन
स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स) - 2 मैच, 119 रन

ये भी पढ़ें - मयंक अग्रवाल ने कहा, राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद भी ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक माहौल

पर्पल कैप की रेस में हैं ये खिलाड़ी

मोहम्मद शमी (किंग्स इलेवन पंजाब) - 3 मैच, 7 विकेट
कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल) - 2 मैच, 5 विकेट
सैम कुर्रन (चेन्नई सुपर किंग्स) - 3 मैच, 5 विकेट
शेल्डन कॉटरेल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 3 मैच, 5 विकेट
मुरुगन अश्विन (किंग्स इलेवन पंजाब) - 2 मैच, 4 विकेट

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : शशि थरूर ने संजू सैमसन को बताया अगला MS Dhoni, गौतम गंभीर ने दिया ये करारा जवाब

उल्लेखनीय है, पंजाब ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 224 रन का लक्ष्य रखा था। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने शतकीय पारी खेली थी, लेकिन उनके इस शतक पर संजू सैमसन और राहुल तेवतिया का अर्धशतक भारी पड़ा और राजस्थान ने यह मैच 4 विकेट और तीन गेंदें रहते जीत लिया। प्वॉइंट्स टेबल में राजस्थान अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement