रविवार रात भले ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को राजस्थान रॉयल के हाथों कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उनके खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर अपना कब्जा किया है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ 69 रन की पारी खेलकर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा किया। राहुल के नाम अब आईपीएल 2020 में 222 रन है। वहीं राहुल से पीछे उनके साथ सलामी बल्लेबाज 221 रन के साथ मौजूद हैं।
वहीं गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने पर्पल कैप अपने नाम की है। शमी ने राजस्थान के खिलाफ तीन विकेट झटके और वह आईपीएल 2020 में सबसे ज्दाया विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी के नाम अब तीन मैचों में 7 विकेट हो गए हैं, वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 5 विकेट के साथ मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें - KXIP vs RR मैच देखने के बाद बोले सौरव गांगुली, 'इसलिए यह दुनिया की श्रेष्ठ लीग है'
ऑरेंज कैप की रेस में हैं ये खिलाड़ी:
केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 3 मैच, 222 रन
मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 3 मैच, 221 रन
फाफ डु प्लेसिस (चेन्नई सुपर किंग्स) - 3 मैच, 173 रन
संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) - 2 मैच, 159 रन
स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स) - 2 मैच, 119 रन
ये भी पढ़ें - मयंक अग्रवाल ने कहा, राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद भी ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक माहौल
पर्पल कैप की रेस में हैं ये खिलाड़ी
मोहम्मद शमी (किंग्स इलेवन पंजाब) - 3 मैच, 7 विकेट
कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल) - 2 मैच, 5 विकेट
सैम कुर्रन (चेन्नई सुपर किंग्स) - 3 मैच, 5 विकेट
शेल्डन कॉटरेल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 3 मैच, 5 विकेट
मुरुगन अश्विन (किंग्स इलेवन पंजाब) - 2 मैच, 4 विकेट
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : शशि थरूर ने संजू सैमसन को बताया अगला MS Dhoni, गौतम गंभीर ने दिया ये करारा जवाब
उल्लेखनीय है, पंजाब ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 224 रन का लक्ष्य रखा था। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने शतकीय पारी खेली थी, लेकिन उनके इस शतक पर संजू सैमसन और राहुल तेवतिया का अर्धशतक भारी पड़ा और राजस्थान ने यह मैच 4 विकेट और तीन गेंदें रहते जीत लिया। प्वॉइंट्स टेबल में राजस्थान अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।