Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. केन विलियमसन ने दिया अपनी चोट पर बड़ा अपडेट, बताया अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं

केन विलियमसन ने दिया अपनी चोट पर बड़ा अपडेट, बताया अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं

कोलकाता के खिलाफ मैच के दौरान हैदराबाद के लिए एक अच्छी खबर आई कि केन विलियमसन अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वह अगले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी।  

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 27, 2020 10:34 IST
Kane Williamson Injury Update Sunrisers Hyderabad- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Kane Williamson Injury Update Sunrisers Hyderabad

डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक और हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की टीम की यह दूसरी हार है और वह प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें स्थान पर है। हैदराबाद की टीम ही एकमात्र ऐसी टीम रह गई है जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है।

कोलकाता के खिलाफ मैच में एक बार फिर हैदराबाद के मिडिल ऑडर की समस्या देखने को मिली। मनीष पांडे और ऋद्धिमान साहा ने मिडिल ऑवर में धीमी गति से रन बनाए जिसका नतीजा यह रहा कि हैदराबाद निर्धारित 20 ओवर में 142 रन ही बना सकी। लेकिन अब उनकी यह समस्या भी दूर हो सकती है क्योंकि केन विलियमसन अब फिट हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें - गावस्कर-अनुष्का विवाद में उतरे इरफान पठान, ट्वीट कर कही ये बात

कोलकाता के खिलाफ मैच के दौरान हैदराबाद के लिए एक अच्छी खबर आई कि केन विलियमसन अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वह अगले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी।

मैच के दौरान कमेंटेटर्स से बात करते हुए विलियममसन ने कहा "अब शरीर बहुत अच्छा है, शुरुआत में थोड़ी दिक्कत थी, लेकिन अब सब ठीक है। यहां हमारा अच्छा मैच चल रहा है। यह एक निर्णायक क्षण है अगर हमें यहां जल्दी विकेट मिल जाती है तो हम मैच में वापसी कर सकते हैं।"

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : बैटिंग ऑर्डर को लेकर जडेजा ने की कप्तान धोनी की आलोचना

अपने चयन पर उन्होंने कहा "जब उनसे पूछा गया कि वह अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे तो उन्होंने कहा कि हां मैं तैयार हूं। मुझे लगता है कि खिलाड़ी का चयन टीम के संतुलन के हिसाब से होता है। विपक्षी टीम के हिसाब से आप किस खिलाड़ी के साथ जाना चाहते हो वो मायने रखता है।"

बता दें, कोलकाता के हाथों हैदराबाद को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उससे पहले विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें करीबी मुकाबले में 10 रनों से मात दी थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement