Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : बेयरस्टो और मनीष पांडे के खिलाफ इस खास प्लानिंग से गेंदबाजी कर रहे थे चहल

IPL 2020 : बेयरस्टो और मनीष पांडे के खिलाफ इस खास प्लानिंग से गेंदबाजी कर रहे थे चहल

चहल ने कहा "जब मैंने अपना पहला ओवर फेंका, तो मुझे महसूस हुआ कि मुझे स्टंप-टू-स्टंप लाइन से गेंदबाजी करने की जरूरत है और मैंने अपना समर्थन दिया।"

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 22, 2020 8:10 IST
IPL 2020 : jonny bairstow manish pandey vijay shankar yuzvendra chahal srh vs rcb - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2020 : jonny bairstow manish pandey vijay shankar yuzvendra chahal srh vs rcb 

सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2020 के तीसरे मुकाबले में 10 रनों से मात देकर सीजन का आगाज जीत के साथ किया। आरसीबी की इस जीत में अहम भूमिका युजवेंद्र चहल ने निभाई। चहल ने गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए, उनको इस लाजवाब परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : मैच के बाद विराट कोहली ने की खिलाड़ियों की तारीफ, कहा इस खिलाड़ी ने पलटा मैच

एक समय ऐसा था जब बेयरस्टो और मनीष पांडे बैंगलोर के लिए खतरनाक साबित हो रहे थे तब चहल ने एक खास प्लान के चलते इन दोनों बल्लेबाजों को अपना शिकाब बनाया। मैच के बाद चहल ने अपने इस प्लान के बारे में भी बताया।

मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने पहुंचे चहल ने कहा "जब मैंने अपना पहला ओवर फेंका, तो मुझे महसूस हुआ कि मुझे स्टंप-टू-स्टंप लाइन से गेंदबाजी करने की जरूरत है और मैंने अपना समर्थन दिया। एक समय पर वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और तब मैंने विकेट से दूर गेंदबाजी की जिससे उन पर प्रेशर बढ़ा।"

ये भी पढ़ें - RR vs CSK Dream11 Predictions : रायुडू-धोनी को नहीं मिली जगह, ये 11 खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

बेयरस्टो और मनीष पांडे को आउट करने के प्लान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा "जब मैंने पांडे को गेंदबाजी की तो मैं उस मैदान के बाहर ऑफ स्टंप से बाहर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तब मैंने स्टंप में गेंदबाजी करने का फैसला किया क्योंकि लेग-साइड में गेंद को मारना मुश्किल है और बेयरस्टो के साथ मैंने थोड़ी आगे और लेग साइड के बाहर गेंदबाजी कर रहा था ताकी उन्हें मारने में दिक्कत हो।"

ये भी पढ़ें - IPL 2020 RR vs CSK : जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी चेन्नई, राजस्थान को बनाना होगा टीम का संतुलन

वहीं विजय शंकर को चहल विराट कोहली और एबी डी विलियर्स की मदद से आउट कर पाए। चहल ने बताय कि  जब विजय शंकर बल्लेबाजी करने आए तो विराट और एबी डी विलियर्स ने उन्हें गुगली डालने को कहा जो काम आया और चहल ने विजय शंकर को पहली ही गेंद पर बोल्ड किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement