Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज

IPL 2020 : मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज

रिपोर्ट के अनुसार कल शाम ट्रेनिंग सेशन के दौरान इशांत अपनी कमर चोटिल कर बैठे जिस वजह से वह आज का मैच में उनके खेलने पर संदेह है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 20, 2020 14:22 IST
IPL 2020 : Ishant Sharma Injury Delhi Capitals Match Against Kings XI Punjab
Image Source : IPLT20.COM IPL 2020 : Ishant Sharma Injury Delhi Capitals Match Against Kings XI Punjab

आईपीएल 2020 का दूसरा मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंबाज के बीच खेला जाना है, लेकिन इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के तेज गेंदबाज नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं और माना जा रहा है कि वह आज के मैच में नहीं खेल पाएंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार कल शाम ट्रेनिंग सेशन के दौरान इशांत अपनी कमर चोटिल कर बैठे जिस वजह से वह आज का मैच में उनके खेलने पर संदेह है।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : 16 रन बनाते ही आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे क्रिस गेल

इशांत शर्मा पिछले काफी समय से अपनी चोटों से जूझ रहे हैं। इस साल जनवरी में उन्हें टखने की चोट की वजह से बाहर होना पड़ा था। इस चोट से रिकवर्र होकर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में वापसी की थी, लेकिन उसी सीरीज में उनकी यह चोट वापस उभर कर आई थी।

उल्लेखनीय है, आईपीएल 2019 में दिल्ली की टीम ने लंबे अरसे बाद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी, टीम में पिछले साल नीलामी में कई धाकड़ खिलड़ी खरीदे हैं। ऐसे में उनकी नजरें इस साल खिताब जीतने पर होगी। वहीं पंजाब की टीम की अगुवाई इस बार केएल राहुल के हाथों में हैं।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : 'अनुभव काम कर गया', उद्घाटन मैच में मुंबई को मात देने पर बोले एमएस धोनी

अगर इन दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अब तक आईपीएल में 24 बार ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है। इन 24 मुकाबलों में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 14 तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10 बार बाजी मारी है।

किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ तीसरी ऐसी टीम है जिसने अभी तक खिताब नहीं जीता है। इस बार इन दोनों टीमों की नजरें ही खिताब जीतने पर होगी।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : क्यों अगले कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर हुए ड्वेन ब्रावो? कोच ने दिया बड़ा बयान

दोनों टीमों के खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरन हेटमेयर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, अमित मिश्रा पटेल, मोहित शर्मा, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, एनरिक नार्जे, डैनियल सैम्स, ललित यादव, केमो पॉल

किंग्स इलेवन पंजाब टीम: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, मनदीप सिंह, जेम्स नीशम, जगदीश सुचित, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर। मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौथम, शेल्डन कॉटरेल, हार्डस विलोजेन, इशान पोरेल, सरफराज खान, तजिंदर सिंह, दर्शन नालकंडे, अर्शदीप सिंह, सिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, रवि बिश्नोई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement