आईपीएल कल यानी 18 अप्रैल 2008 शनिवार को अपनी 12वीं सालगिरह मनाने जा रहा है। इसी दिन वर्ल्ड क्रिकेट में टी20 फ्रेंचाइजी लीग की नीव रखी गई थी। आईपीएल का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच से हुई थी। इस मैच में केकेआर के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम ने नाबाद 158 रनों की पारी खेली थी और इसी के बाद आईपीएल ने दुनियाभर में अपना नाम बनाया था। लेकिन क्या आप जानते हैं बेखौफ मैदान पर बल्लेबाजी करने वाले मैक्कुलम इस पारी को खेलने से पहले नर्वस थे? शायद नहीं, लेकिन मैक्कुल में खुद 12 साल बाद इसका खुलासा किया है।
ब्रेंडन मैक्कुलम ने नाइट अनप्लग्ड (kkr.in) से कहा 'मैं अपने क्रिकेट करियर के दौरान कभी भी बहुत ज्यादा नर्वस नहीं हुआ, लेकिन उस मौके पर मैं मानता हूं कि मैं बहुत नर्वस था। मुझे लगता है कि हम में से कोई भी वास्तव में नहीं जानता था कि यह टूर्नामेंट (आईपीएल) कैसा होने जा रहा था।'
मैक्कुलम ने आगे कहा 'मुझे सौरव गांगुली के साथ पहली गेंद खेलने का मौका कैसे मिला? मुझे पहला मैच खेलने का मौका कैसे मिला? मैं इस अवसर को दोनों हाथों से कैसे लपक सकता था? मुझे इन सभी सवालों के जवाब नहीं पता, लेकिन मुझे यह पता है कि इसने मेरी पूरी जिंदगी बदला दी।'
ये भी पढ़ें - श्रीलंका में हो सकता है आईपीएल 2020 का आयोजन, SLC जल्द BCCI को भेजेगा प्रस्ताव
158 रनों की नाबाद पारी पर शाहरुख और सौरव गांगुली की प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए मैक्कुलम ने कहा 'मैं उस समय सिर्फ एक युवा खिलाड़ी था और शाहरुख जैसे बड़े स्टार ने मुझे उसी नजर से देखा। मुझे सच से ज्यादा प्रतिक्रियाएं याद नहीं हैं, लेकिन मुझे याद है कि उस रात सौरव गांगुली ने मुझसे क्या कहा था।'
उन्होंने कहा 'दादा ने कहा था तुम्हारी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। मुझे उस समय इसका मतलब समझ नहीं आया, लेकिन मैं उनकी बात से सहमत था। शाहरुख ने उस दौरान मुझसे कहा था कि चाहे दिन बीते, हफ्ते बीते या फिर महीने आप हमेशा नाइट राइडर ही रहेंगे।'
बता दें, इस मैच में मैक्कुलम ने 73 गेंदों पर 216.43 के स्ट्राइकरेट से नाबाद 158 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 13 गगन चुंबी छक्के लगाए थे। केकेआर ने यह मैच 140 रनों से जीता था।