Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से जल्दी कार्यक्रम जारी करने की अपील की

आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से जल्दी कार्यक्रम जारी करने की अपील की

आईपीएल टीमों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हुआ है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक लीग का कार्यक्रम जारी नहीं किया है।

Reported by: IANS
Published : August 30, 2020 21:07 IST
IPL franchisees appeal to BCCI to release program soon
Image Source : TWITTER IPL franchisees appeal to BCCI to release program soon

नई दिल्ली। आईपीएल टीमों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हुए एक सप्ताह से ज्यादा का समय हुआ है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक लीग का कार्यक्रम जारी नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो कुछ फ्रेंचाइजियों ने भारतीय बोर्ड से जल्दी से जल्दी कार्यक्रम जारी करने की अपील की है।

यूएई में मौजूद एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "भगवान जाने, बोर्ड कब हमसे कार्यक्रम शेयर करेगा। हमने बीसीसीआई से दोनों तरीकों-मौखिक और मैसेज के माध्यम से अपील की है कि वह जल्दी इसकी घोषणा करे ताकि हम उसके हिसाब से प्लान कर सकें।"

उन्होंने कहा, "कोई कहता है सोमवार, कोई कहता है मंगलवार को हमें कार्यक्रम मिल जाएगा लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते।"

ये भी पढ़ें - टी-20 फॉर्मेट में बाबर आजम और मोहम्मद हफीज ने हासिल की यह खास उपलब्धि

बीसीसीआई ने हाल ही में अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकारियों से बात की और कार्यक्रम तथा यातायात को लेकर सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं।

कार्यक्रम में देरी का एक कारण अबुधाबी में कोविड-19 के बढ़ते मामले हो सकते हैं क्योंकि अबुधाबी में भी लीग के मैच खेले जाने हैं। इसके अलावा दुबई और शारजाह में भी मैच खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें - श्रेयस अय्यर ने माना, आईपीएल का 13वां सीजन उनके लिए है एक बड़ी चुनौती

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के 13 खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद लीग पर काले बादल भी मंडरा रहे हैं।

इसने भी फ्रेंचाइजियों को परेशान कर दिया है।

ये भी पढ़ें - सीएसके के खेमें में कोरोना संक्रमण पर पहली बार बोले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, कही यह बात

सूत्र ने कहा, "उन्हें हमें कम से कम सदस्यों के बारे में भी बताना चाहिए। कौन कौन संक्रमित हुआ है, यह हमारी सुरक्षा के लिए काफी जरूरी है।"

आईपीएल-13 का आयोजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है। कोविड-19 के कारण ही इस लीग को इस समय यूएई में आयोजित कराया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement