Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : सीजन-14 में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे जेसन होल्डर, सनराइजर्स ने इस तरह से किया स्वागत

IPL 2021 : सीजन-14 में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे जेसन होल्डर, सनराइजर्स ने इस तरह से किया स्वागत

भारत पहुंचने के साथ ही होल्डर बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करेंगे और अगले सात दिन तक वह क्वारंटीन में अपना समय बिताएंगे। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 05, 2021 13:51 IST
Jason Holder, SunRIsers Hyderabad, SRH, IPL 2021, David Warner- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@SUNRISERS Jason Holder

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलरउंडर जेसन होल्डर इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच गए हैं। होल्डर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं, जिसके कप्तान ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं। वार्नर की कप्तानी में टीम ने 13वें सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई थी।

वहीं भारत पहुंचने के साथ ही होल्डर बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करेंगे और अगले सात दिन तक वह क्वारंटीन में अपना समय बिताएंगे। 

यह भी पढ़ें- SA vs PAK : विवादित रन आउट पर फखर जमां ने तोड़ी चुप्पी, क्विंटन डिकॉक के लिए कह दी यह बात

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर होल्डर के भारत पहुंचने की जानकारी दी है।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद इस टूर्नामेंट के मजबूत टीमों में से एक हैं। टीम कप्तान डेविड वार्नर पर बहुत अधिक निर्भर है। वार्नर लगातार अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बेहरतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। पिछले सीजन में भी वार्नर ने 548 रन बनाए थे।

ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने कप्तान से एक बार फिर से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं टीम के साथ इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो जैसे तूफानी बल्लेबाज भी मौजूद है जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

इसके अलावा टीम ने हाल ही में जेसन रॉय को भी अपने साथ जोड़ा है जबकि मध्यक्रम में मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- गुजरात के पूर्व डीजीपी शब्बीर हुसैन होंगे बीसीसीआई एंटी करप्शन यूनिट के नए प्रमुख

वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है। इससे टीम को काफी संतुलन मिलने वाला है। इसके अलावा पिछले सीजन में धमाल मचाने वाले टी नटराजन एक बार फिर से अपने उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे, जिसके कारण उन्हें नेशनल टीम में मौका मिला था।

इसके साथ ही संदीप शर्मा और राशिद खान जैसे गेंदबाज भी टीम में मौजूद है, जो कि विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं।

वहीं सीजन-14 में सनराइजर्स 11 अप्रैल को चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपना आगाज करेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement