Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2021 : बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने बताया सीएसके का गेम प्लान, सीजन-14 में इस तैयारी के साथ उतरेगी टीम

IPL 2021 : बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने बताया सीएसके का गेम प्लान, सीजन-14 में इस तैयारी के साथ उतरेगी टीम

हसी ने कहा कि सीएसके के पास एक बहुत ही संतुलित टीम है, जिसमें मोईन अली, के.गौतम और रोबिन उथप्पा जैसे शानदार खिलाड़ी जुड़े है। 

Edited by: Bhasha
Published on: April 03, 2021 18:51 IST
IPL 2021, Michael Hussey, CSK, season-14, Sports, India- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@CSK Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में टीम एक नई शुरुआत करेगी। हसी का मानना है कि फ्रेंचाइजी पिछले सीजन के अपने प्रदर्शन को भुलाकर मैदान पर उतरने के लिए तैयार है।

तीन बार की यह चैम्पियन टीम यूएई में खेले गये 2020 आईपीएल में सातवें पायदान पर रही थी। आईपीएल इतिहास में यह पहली बार था जब यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी। सीएसके की वेबसाइट के मुताबिक हसी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे पास एक बहुत ही संतुलित टीम है, जिसमें हमने ज्यादातर खामियों को दूर किया है और हर विभाग में विकल्प मौजूद है। खिलाड़ी अच्छा महसूस कर रहे है और अच्छी तैयारी कर रहे हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे नीतिश राणा, केकेआर के प्रैक्टिस सेशन में लिया हिस्सा

हसी ने कहा कि सीएसके के पास एक बहुत ही संतुलित टीम है, जिसमें मोईन अली, के.गौतम और रोबिन उथप्पा जैसे शानदार खिलाड़ी जुड़े है। 

हसी ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि टीम के साथ जुड़ने वाले ये सभी शानदार खिलाड़ी है। मोईन एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, रोबिन के पास बहुत अनुभव है और गौतम प्रतिभावान है जिन्हें हम आगे और विकसित कर सकते है।’’ 

फ्रेंचाइजी ने फरवरी में हुई नीलामी में मोईन और गौतम को बड़ी बोली के साथ टीम से जोड़ा जबकि रोबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया गया था। हसी ने कहा कि आगामी आईपीएल में अच्छी शुरुआत करना बेहतर होगा क्योंकि इससे खिलाड़ी फिर आत्मविश्वास के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ हमारे लिए टूर्नामेंट में बेहतर शुरूआत करना अच्छा होगा क्योंकि खिलाड़ी तब आराम से आत्मविश्वास के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगे। ऐसा नहीं होने पर खिलाड़ी दबाव में आ सकते है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि शुरूआत में मुंबई में कुछ मैच खेलने से खिलाड़ियों को फायदा होगा और टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।’’ 

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के हालिया प्रदर्शन से खुश हैं टीम के कोच गैरी स्टीड

उन्होंने कहा, ‘‘वानखेड़े में स्थितियां आम तौर पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बहुत अच्छी होती हैं, इसलिए उम्मीद है कि हम अच्छी शुरुआत कर सकते हैं और खिलाड़ी अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस करेंगे।’’ 

चेन्नई की टीम आईपीएल के 14वें सत्र में 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी। टीम को अपने शुरूआती पांच मैच मुंबई में खेलने है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement