Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. कोरोनावायरस के कहर के बीच आईपीएल 2020 में दर्शक संख्या में हुआ रिकॉर्ड 28 प्रतिशत का इजाफा

कोरोनावायरस के कहर के बीच आईपीएल 2020 में दर्शक संख्या में हुआ रिकॉर्ड 28 प्रतिशत का इजाफा

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने ड्रीम इलेवन को धन्यवाद देते हुए कहा,‘‘ड्रीम 11 के टाइटल प्रायोजक के रूप में आने से फैंटेसी खेल के जरिये दर्शक बड़ी संख्या में इससे जुड़ गए।’’ 

Reported by: Bhasha
Published on: November 12, 2020 14:26 IST
IPL 2020 witnessed a record 28 percent increase in viewership amidst Coronavirus's havoc- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2020 witnessed a record 28 percent increase in viewership amidst Coronavirus's havoc

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के हाल ही में संपन्न 13वें सत्र की दर्शक संख्या में पिछले सत्र की तुलना में रिकार्डतोड़ 28 प्रतिशत की बढोतरी हुई। कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट यूएई में खेला गया था। 

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा,‘‘आईपीएल हमेशा से विश्व स्तरीय खेल आयोजन रहा है।’’ 

ये भी पढ़ें - विराट कोहली के बिना भारत को ऑस्ट्रेलिया आसानी से हरा देगा, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने की भविष्यवाणी

उन्होंने टाइटल प्रायोजक ड्रीम इलेवन को धन्यवाद देते हुए कहा,‘‘ड्रीम 11 के टाइटल प्रायोजक के रूप में आने से फैंटेसी खेल के जरिये दर्शक बड़ी संख्या में इससे जुड़ गए।’’ 

ये भी पढ़ें - न्यूजीलैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम के उप कप्तान बने रोस्टन चेज और निकोलस पूरन

कोरोना वायरस महामारी के बीच दर्शकों के बिना खेले गए टूर्नामेंट में चार बड़ी ‘वर्चुअल फैन वॉल’ बनाई गई थी जिसमें चीयरलीडर्स के पहले से रिकार्ड किये गए वीडियो शामिल थे। 

आईपीएल टीमों मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ने दर्शकों से जुड़ने के लिये ‘एमआई लाइव’, ‘पलटन प्ले’ और ‘सुपर रॉयल’ जैसे डिजिटल अभियान शुरू किये। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement