Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : सीजन-13 से बाहर होने के बाद छलका विराट कोहली का दर्द, हार के लिए इसे बताया जिम्मेदार

IPL 2020 : सीजन-13 से बाहर होने के बाद छलका विराट कोहली का दर्द, हार के लिए इसे बताया जिम्मेदार

विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली छह विकेट की हार के लिये अपने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: November 07, 2020 0:10 IST
IPL 2020, Virat Kohli, season-13, Sports, cricket, RCB, SRH - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Virat kohli 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली छह विकेट की हार के लिये अपने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वे गेंदबाजों पर दबाव बनाने और पर्याप्त स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। 

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 131 रन बनाये। उसकी तरफ से एबी डिविलियर्स ने 56 रन बनाये। 

सनराइजर्स ने केन विलियमसन की नाबाद 50 रन की पारी से 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘अगर आप पहली पारी की बात करो तो मुझे नहीं लगता कि हमने पर्याप्त स्कोर बनाया था। हम थोड़े से अंतर से हार गये और अगर हमने केन (विलियमसन) को आउट कर दिया होता तो फिर परिणाम अलग होता। कुल मिलाकर हमने उनके गेंदबाजों मनमाफिक गेंदबाजी करने दी और उन्हें दबाव में नहीं रखा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चार मैच हमारे लिये बड़े अजीब रहे। हमने सीधे फील्डरों के हाथों में शॉट खेले। हमारे कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा यह अच्छा सत्र रहा। देवदत्त (पडिक्कल) और (मोहम्मद) सिराज उन खिलाड़ियों में शामिल हैं। युजी (युजवेंद्र चहल) और एबी (डिविलियर्स) ने हमेशा की तरफ अच्छा प्रदर्शन किया। ’’ 

कोहली ने इस सत्र के बेहद प्रतिस्पर्धी होने के बारे में कहा, ‘‘इस बार अपने या विरोधी टीम के मैदान पर खेलने जैसा मामला नहीं था। सभी के लिये परिस्थितियां एक जैसी थी। आपको अपनी असली मजबूती दिखानी होती थी और संभवत: इसलिए यह बेहद प्रतिस्पर्धी सत्र रहा।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement