कोरोना महामारी के बीच आईपीएल 2020 सीजन का 19वां मैच विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के द्वारा दिए गए 197 रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं लेकिन पहले विकेट के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली शुरुआत से ही अपने लय में नजर आए।
कप्तान विराट कोहली चौके के साथ अपना खाता खोला और 10 रन के आंकड़े को पार करते ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
दरअसल, कोहली ने टी20 क्रिकेट में 9 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों के ख़ास क्लब में शामिल हो गए। जबकि वो ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बनेंगे जो 9000 रन पूरे करेंगे। इससे पहले वर्ल्ड क्रिकेट में 9 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में क्रिस गेल (13296 रन), कीरोन पोलार्ड (10370 रन), शोएब मलिक (9926 रन), ब्रेंडन मैक्कलम (9922 रन), डेविड वॉर्नर (9451 रन) और एरोन फिंच (9148 रन) का नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Video : देखिये कैसे बाउंड्री लाइन पर बेहतरीन कैच पकड़कर पादिक्कल ने जीता सभी का दिल!
वहीं कोहली अपने करियर में अभी तक 285 टी20 मैच खेले चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 41.05 की औसत और 134.25 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। विराट अभी तक पांच टी20 शतक और 65 टी20 फिफ्टी जड़ चुके हैं।
बता दें कि आईपीएल के 2020 सीजन में 13वें सीजन में विराट अपनी पहली तीन पारियों में फ्लॉप रहे थे, जिसके बाद पिछली मैच में राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस तरह वह आईपीएल में 5,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं।