कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को अबु धाबी में खेले गए IPL 2020 के 42वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नितीश राणा और सुनील नारायण के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के लिए कोलकाता के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का सामना करना किसी बुरे सपने की तरह रहा और टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। इस तरह दिल्ली 59 रनों से ये मुकाबला हार गई।
कोलकाता के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवरों में 20 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन की बदौलत वरुण ने IPL में इतिहास रच दिया। IPL के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स के किसी भी गेंदबाज का ये दूसरा सर्वश्रष्ठ प्रदर्शन है। कोलकाता की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड सुनील नारायण के नाम है जिन्होंने 2012 में पंजाब के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे।
यही नहीं, वरुण चक्रवर्ती IPL में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले दूसरे अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर अंकित राजपूत है जिन्होंने 2018 में हैदराबाद के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।