कोरोना महामारी के बीच जारी आईपीएल के 2020 सीजन में महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर भद्दी टिप्पणी करके विवाद में फंस गये। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग गावस्कर को जमकर ट्रोल करने लगे। जबकि इस पर कोहली की पत्न्नी अनुष्का ने भी उनके कमेन्ट को ‘अप्रिय बयान’ करार जवाब माँगा था। जिस पर अब महान बल्ल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सफाई दी है।
सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे चैनल पर कहा, 'मैं उन्हें (अनुष्का को) कहां दोषी ठहरा रहा हूं? मैंने कब सेक्सिस्ट कमेंट किया? मैं बस उस वीडियो को जिक्र कर रहा था, जो किसी ने पास की बिल्डिंग से रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाला था। विराट ने कोई प्रैक्टिस नहीं की थी और जो प्रैक्टिस उन्होंने की थी वो बस वही थी, जब वो अपने बिल्डिंग के कंपाउंड में अनुष्का की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे। यही मैंने कहा था।'
यह भी पढ़ें- ICC ने डीन जोन्स के निधन पर जताया शोक, कहा- क्रिकेट पर उनका बड़ा प्रभाव रहा
गौरलतब है कि जब देश में कोरोना महामारी के कारण सभी भारतीय फैन्स घर पर बैठे थे। जिसके चलते लॉकडाउन के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, इसमें बिल्डिंग कंपाउंड में विराट बल्लेबाजी कर रहे थे और अनुष्का उन्हें गेंद फेंक रही थीं। इस विडियो को लेकर ही गावस्कर ने अपना कमेंट किया था कि कोहली ने लॉकडाउन के समय अनुष्का शर्मा की गेंदों को खेला है। जिसके चलते वो इस समय तेज गेंदबाजों को नहीं खेल पा रहे हैं।
इस तरह अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने आगे कहा, "विराट की असफलता के लिए मैं उन्हें कहां जिम्मेदार ठहरा रहा हूं? मैं बस यह कह रहा था कि उस वीडियो में वो विराट को गेंदबाजी कर रही थीं।"
यह भी पढ़ें- इस महिला क्रिकेटर ने T20I में कर दिया ऐसा कमाल, जो विराट और रोहित भी नहीं कर पाए
हलांकि इससे पहले गावस्कर के कमेन्ट पर अनुष्का ने तीखा प्रहार करते हुए कहा, "मिस्टर गावस्कर आपका संदेश भद्दा था, यह तो सच है लेकिन मैं चाहूंगी कि आप इसका जवाब दें कि आपने एक पत्नी पर ऐसी बेकार टिप्पणी करने का क्यों सोचा जिसमें उस पर अपने पति के खेल के लिये आरोप लगाया? ’’
उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि खेल की कमेंटरी करते समय आपने इतने वर्षों तक हर क्रिकेटर की निजी जिंदगी का सम्मान किया। आपको नहीं लगता कि आपको मेरे और हमारे लिये इतना ही सम्मान रखना चाहिए? ’’
यह भी पढ़ें- IPL 2020 : RCB के खिलाफ मैच में रवि बिश्नोई के काम आई पंजाब के कोच कुंबले की ये बड़ी सलाह
उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे पति के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने के लिये आप अपने दिमाग में कई शब्द और वाक्य रख सकते हो या फिर आपके शब्द तभी उचित होते जब आप इसमें मेरे नाम का इस्तेमाल करते? ’’
यह भी पढ़े : कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने विराट की वाइफ अनुष्का पर किया था विवादित कमेंट, अब मिला करारा जवाब
पिछले कुछ वर्षों में कुछ मौकों पर बालीवुड अभिनेत्री अनुष्का को 31 साल के कोहली के मैदान पर खराब प्रदर्शन के लिये जिम्मेदार ठहराया गया। उन्होंने कहा, ‘‘यह 2020 है और चीजें मेरे लिये अब तक नहीं बदली हैं। कब मुझे क्रिकेट में खींचा जाना और इस तरह के भद्दे बयान के लिये इस्तेमाल किया जाना बंद होगा? मिस्टर गावस्कर, आप एक महान खिलाड़ी हैं जिनका नाम इस भद्रजनों के खेल में सबसे ऊंचा है। सिर्फ आपको बताना चाहती थी कि जब मैंने आपको यह कहते हुए सुना तो मुझे क्या महसूस हुआ।’’