Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020: आईपीएल की तैयारियों का जायजा लेने दुबई पहुंचे सौरव गांगुली, 6 दिन तक करेंगे क्वारंटीन

IPL 2020: आईपीएल की तैयारियों का जायजा लेने दुबई पहुंचे सौरव गांगुली, 6 दिन तक करेंगे क्वारंटीन

दुबई पहुंचने के बाद गांगुली अब अगले छह दिन तक पृथकवास में रहेंगे और उनके 23 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में रहने की उम्मीद है।

Reported by: Bhasha
Updated on: September 09, 2020 19:44 IST
IPL 2020: Sourav Ganguly arrives in Dubai to take stock of IPL preparations, quarantine for 6 days- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @SOURAVGANGULY IPL 2020: Sourav Ganguly arrives in Dubai to take stock of IPL preparations, quarantine for 6 days

दुबई। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली 19 सितंबर से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को यहां पहुंच गये। भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए इस टी20 टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में कराया जा रहा है जिसके शुरूआती मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। 

दुबई रवाना होने से पहले गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फोटो के साथ पोस्ट किया था, ‘‘छह महीने में मेरी पहली फ्लाइट आईपीएल के लिये दुबई जाना होगा. जिंदगी बदल जाती है।’’ 

ये भी पढ़ें - रिटायरमेंट वापस लेकर क्रिकेट खेलना चाहते हैं युवराज सिहं, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लिखा पत्र

गांगुली इस फोटो में मास्क और चेहरे की शील्ड पहने हुए थे जो महामारी के दौरान उड़ान के वक्त मानक परिचालन प्रक्रिया का हिस्सा है। 

वह अब अगले छह दिन तक पृथकवास में रहेंगे और उनके 23 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में रहने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें - क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खाली फुटबॉल स्टेडियमों की तुलना जोकरों के बिना सर्कस से की

ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद ही बीसीसीआई आईपीएल के लियो विंडो बनाने में सफल रहा। 

अगर यह टूर्नामेंट नहीं होता तो बीसीसीआई को 4000 करोड़ रूपये का नुकसान होता। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल उन अहम अधिकारियों में शामिल हैं जो पहले ही दुबई जा चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement