Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर की नजर में शुभमन गिल हैं KKR के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

IPL 2020 : न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर की नजर में शुभमन गिल हैं KKR के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

शुभमन गिल शानदार बल्लेबाज हैं और वह कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी का मुख्य बिंदु रहेंगे। यह कहना है न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस का।

Reported by: IANS
Published : September 23, 2020 14:09 IST
IPL 2020 : न्यूजीलैंड के इस...
Image Source : IPLT20.COM IPL 2020 : न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर की नजर में शुभमन गिल हैं KKR के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

अबु धाबी| शुभमन गिल शानदार बल्लेबाज हैं और वह कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी का मुख्य बिंदु रहेंगे। यह कहना है न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस का। गिल ने अंडर-19, घरेलू क्रिकेट और पिछले साल आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।

स्टाइरिस ने स्टार स्पोर्टस के शो में कहा, "मैं पिछले 18 महीनों से नंबर-1 प्रशंसक रहा हूं। चूंकि गिल हैं तो मैं यह कह सकता हूं कि मैं फैनब्वॉय की सूची में शीर्ष पर हूं। मुझे लगता है कि गिल शानदार क्रिकेटर हैं। वह बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं।"

IPL 2020 : मैच से पहले बुर्ज खलीफा पर चमकी KKR की टीम, वीडियो हुआ वायरल

उन्होंने कहा, "रोबिन उथप्पा और गौतम गंभीर के जाने के बाद गिल पर जिम्मेदारी है, वह उस बल्लाबाजी आक्रमण के मुख्य बिंदु हैं। वह कोलकाता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।" स्टाइरिस के मुताबिक गिल पर बाकी युवा बल्लेबाजों जैसे पृथ्वी शॉ और पडिकल की तुलना में ज्यादा जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, "गिल के कंधों पर बाकी युवाओं से ज्यादा जिम्मेदारी है और यह इकलौती चीज है जो उन्हें पीछे कर सकती है। वह शानदार हैं और शानदार बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन उनके पास अतिरिक्त जिम्मेदारी है।"

CSK बनाम RR मैच में अंपायर के इस फैसले पर भड़की साक्षी धोनी, ट्वीट कर गुस्सा किया जाहिर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement