Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जारी किया अपना ऑफिशियल एंथम सॉन्ग, देखें वीडियो

IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जारी किया अपना ऑफिशियल एंथम सॉन्ग, देखें वीडियो

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 संस्करण से पहले अपना आधिकारिक एंथम सॉन्ग रिलीज कर दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 18, 2020 10:03 IST
IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स...- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2020 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जारी किया अपना ऑफिशियल एंथम सॉन्ग, देखें वीडियो

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2020 संस्करण से पहले अपना आधिकारिक एंथम सॉन्ग रिलीज कर दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस एंथम सॉन्ग को अपने दुनिया बर में मौजूद फैंस को समर्पित किया है और उन्हें टीम का 12वां खिलाड़ी बताया है।

RCB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एंथम सॉन्ग रिलीज करते हुए लिखा, "आधिकारिक RCB एंथम सॉन्ग यहाँ है! और यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फैंस के लिए समर्पित है।"

इससे पहले विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने अपनी जर्सी लांच की थी जिसे COVID-19 के हीरोज को समर्पित करने का फैसला किया गया। टीम ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार RCB की जर्सी पर 'माई कोविड हीरोज' लिखा होगा।

IPL 2020 : गावस्कर ने चुनी MI की प्लेइंग XI, टीम की इन कमजोरियों पर जताई चिंता

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने यूएई में वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में जर्सी के लांच के मौके पर कहा,‘‘पहली बार एक टीम के तौर पर हम इस तरह की शानदार मुहिम से जुड़े। यह उन कोरोना हीरोज को समर्पित है जिन्होंने अपनी परवाह किये बिना निस्वार्थ भाव से दूसरों के बारे में सोचा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी ओर से उनके लिये सलाम है। इस जर्सी को पहनना हमारे लिये फख्र की बात है। हम सोच भी नहीं सकते जिन चुनौतियों का उन्होंने सामना किया है। मैने अपनी हाउसिंग सोसायटी में रोजमर्रा के मूल काम करने वालों को पिछले छह सात महीने से कठिन हालात में भी अपना काम पूरी ईमानदारी से करते देखा है जिससे मैने बहुत कुछ सीखा है  उनके पास विकल्प था लेकिन वे काम से भागे नहीं।’’ 

IPL 2020 : मुंबई के खिलाफ पहले मैच में धोनी के पास होगा ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका

गौरतलब है कि आरसीबी IPL की उन तीन टीमों में शुमार है जो आज तक खिताब नहीं जीत पाई है। IPL 2019 में आरसीबी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वो टेबल में सबसे नीचे रही थी। हालांकि, UAE में होने वाले IPL 2020 में टीम की नजरें खिताबी सूखे को खत्म करने पर होंगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement