इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया इसके बाद काफी खुश नजर आए। हालांकि जब वह मैदान पर बल्लेबाजी करने आए थे तो वह काफी दवाब में थे और ऐसा लग रहा था कि राजस्थान के हाथ से यह मैच निकल जाएगा।
मुकाबले के बाद तेवतिया ने कहा, ''मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं। अबतक मैंने जितनी भी क्रिकेट खेली है उसमें आज के मैच में शुरुआत के 20 गेंद मेरे लिए सबसे मुश्किल भरा था। मैं नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान अच्छा बड़ा शॉट लगा रहा था लेकिन आज के मैच में जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो गेंद मेरे बैट पर नहीं आ रही थी।''
उन्होंने कहा, ''शुरुआत में जब मैं गेंद को हिट नहीं कर पा रहा था मैं काफी दवाब में आ गया था लेकिन मैंने हार नहीं मानी। डग आउट में बैठे सभी लोगों को उम्मीद थी कि मैं रन बनाउंगा क्योंकि मैं लंबा हिट लगा सकता हूं। इसके बाद मैंने सोचा कि मुझे खुद पर भरोसा रखना चाहिए।''
तेवतिया ने कहा, ''यह सिर्फ एक बड़े शॉट की बात थी, इसके बाद मैं दवाब से बाहर आ गया। एक ओवर में 5 छक्के लगाना बेहतरीन था। हालांकि कोच ने मुझे लेग स्पिनर पर छक्के मारने के लिए भेजा था लेकिन उसकी जगह किसी और गेंदबाज को मैंने छक्का लगाया।''
यह भी पढ़ें- IPL 2020, RR vs KXIP : हार के बाद निराश कप्तान राहुल ने अपने गेंदबाजों को लेकर दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में तेवतिया एक समय 23 गेंद खेलकर 17 रन बनाए थे लेकिन अगली 8 गेंद पर 36 रन बनाकर उन्होंने पंजाब के मुंह से जीत को छीन लिया।''
राहुल ने इस मैच में 31 गेंद में 53 रन बनाए। उनके अलावा टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने 50 और संजू सैमसन ने 85 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।