इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 22वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 69 रनों से बड़ी का हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की टीम की टूर्नामेंट में यह यह पांचवी हार थी। इस हार के साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर आ गई है।
इस करारी हार के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा, ''जब हम पावरप्ले में अपना विकेट गंवाते हैं तो यह टीम के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। खास तौर से जब आप मैच में सिर्फ छह बल्लेबाज के साथ मैदान पर उतर रहे हैं।''
यह भी पढ़ें- SRH vs KXIP : थर्ड अंपायर के आउट देने के बाद मुजीब ने मांगा DRS, फिर अंपायर ने सुनाया ये फैसला
इसके अलावा राहुल ने मयंक अग्रवाल के रन आउट पर भी अपनी बात कही और बताया कि उनका आउट होना हमारे लिए सबसे बड़ा झटका था।
राहुल ने कहा, ''हम पिछले पांच मैचों से डेथ ओवर में संघर्ष करते हुए आ रहे थे लेकिन आज के मुकाबले में हमने उसमें सुधार की है। सनराइजर्स ने मैच में जिस तरह की शुरुआत की थी उसे देखकर साफ था कि वह कम से कम 230 रन तक बनाएंगे लेकिन हमारे गेंदबाजों ने उन्हें महज 201 रन पर रोक दिया। यह हमारे गेंदबाजी के लिए एक अच्छी बात है।''
यह भी पढ़ें- SRH vs KXIP : पंजाब को 69 रनों से मात देकर हैदराबाद ने जीता आईपीएल 2020 का तीसरा मुकाबला
वहीं सीजन-13 में सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ने वाले निकोलस पूरन की भी केएल राहुल ने तारीफ की। उन्होंने कहा, ''पूरन ने जिस तरह की बल्लेबाजी उसे देखकर अच्छा लगा, उन्हें जब भी मौका मिलता है वह टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हैं। पिछले साल भी उन्होंने कुछ बेहतरीन पारी खेली थी। यह भी हमारे लिए एक सकारात्मक चीज है।''
हार से निराश कप्तान राहुल ने कहा, ''हम सभी पेशेवर खिलाड़ी हैं और टीम के साथ जो भी समस्याएं है वह हम समझते हैं। एक कप्तान के तौर पर आप सबको एक साथ लेकर चलते हैं। टीम में सभी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। कभी-कभी चीजें आपके अनुसार नहीं हो पाती है।''
आपको बता दें कि इस मुकाबले में सनराइजर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पंजाब की टीम ने 16.5 ओवर में 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।