आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है, इसके लिए सभी टीमें वहां पहुंच गई और उन्होंने क्वारंटीन का समय भी पूरा कर लिया है। ऐसे में खिलाड़ियों ने मैदान पर पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स का मानना है की आगमी सीजन में टीम के सीनियर खिलाड़ी फील्डिंग का मानक स्थापित करके टीम में युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - पूर्व कप्तान इंजमाम इस वजह से कर रहे हैं मिसबाह उल हक की आलोचना
रोड्स ने पंजाब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी एक वीडियो में कहा, "ऊर्जा के नजरिए से, मैं हमेशा सीनियर खिलाड़ियों की तरफ देखता हूं क्योंकि टीम में मयंक अग्रवाल, करुण नायर, दीपक हुड्डा जैसे युवा खिलाड़ी हैं।"
ये भी पढ़ें - यूपी में पूर्व हॉकी कप्तान आरपी सिंह के नाम पर सड़क का नामकरण
उन्होंने कहा, "लेकिन शमी जैसे खिलाड़ी मेरे लिए काफी अहम हैं क्योंकि उनकी तरफ हमेशा देखा जाता है और उनका सम्मान किया जाता है, खासकर क्रिकेटिंग दुनिया में।"
ये भी पढ़ें - कैसे धोनी की रणनीति ने की थी कोहली को फॉर्म में लाने में मदद, विंडीज के खिलाड़ी ने किया खुलासा!
उन्होंने कहा, "अगर यह लोग अच्छे पैमाने तय करते हैं तो फिर युवा खिलाड़ियों के लिए उनको फॉलो करना आसान होता है। इसलिए शमी को तेजी से गेंद पर आते, तकनीक दिखाते हुए अच्छा लग रहा है। वह युवा खिलाड़ियों को बता रहे हैं कि उनके अंदर अभी भी काफी कुछ है।"
जोंटी रोड्स का किंग्स इलेवन पंजाब के साथ पहला कार्यकाल होगा। मुंबई इंडियंस को दो साल अपनी सेवाएं देने के बाद वह आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। बात दें इस बार पंजाब की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं।