दुनिया के अगर सर्वश्रेष्ठ फील्डरों की बात की जाएं तो उसमें साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स का नाम सबसे ऊपर आता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने फील्डिंग को एक अलग स्तर पर पहुंचा। क्रिकेट को अलिदा कहने के बाद अब वह अलग-अलग टीमों को फील्डिंग की ट्रेनिंग देते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन आईपीएल 2020 के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल जोंटी रोड्स को फील्डिंग की कोचिंग देते हुए नजर आए।
जी हां, किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मयंक अग्रवाल जोंटी रोड्स को फील्डिंग की ट्रेनिंग देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें - बीएलएम के मामले को लेकर होल्डिंग के बयान के बाद ईसीबी ने किया बचाव
बता दें, जोंटी किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच हैं और दो साल बाद वह आईपीएल में लौटे हैं। इससे पहले 9 साल तक उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को ट्रेन किया था।
ये भी पढ़ें - आईपीएल 2020 ‘एंथेम’ के गीतकार पर लगे गाना चुराने के आरोप
हाल ही में जोंटी ने आईपीएल 2020 से पहले अभ्यास मैच की मांग की थी। जोंटी ने कहा था ‘‘कौशल की बात करें तो सभी खिलाड़ी लय में लौट आये हैं और नेट्स पर अपना स्वाभाविक खेल दिखा रहे हैं जो रोचक है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान वे अधिक अभ्यास नहीं कर सके।’’
उन्होंने कहा,‘‘हम कोशिश कर रहे हैं कि मैच परिस्थितियों में ढलने के लिये एक या दो अभ्यास मैच कराये जा सकें। भारत में क्रिकेट बहुत खास है । मैने आईपीएल के दौरान देखा है। होटल के कमरों में परिवार और दोस्तों के साथ रात को डिनर लेना वगैरह। लेकिन ये पेशेवर क्रिकेटर हैं और सबसे कठिन ‘बायो बबल’ नहीं बल्कि खेलने का मौका नहीं मिलना है । खिलाड़ी बायो बबल में रहने के लिये तैयार होकर आये हैं।’’
ये भी पढ़ें - ENG vs AUS 1st ODI : नेट्स में हुए इस हादसे की वजह से पहले वनडे से बाहर हुए स्टीव स्मिथ
उन्होंने कहा,‘‘टूर्नामेंट में प्रदर्शन में उतार चढाव आता रहता है और कोचों की जिम्मेदारी है कि खिलाड़ियों को भावनात्मक सहयोग दें क्योंकि परिवार साथ नहीं है।’’