नई दिल्ली। अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब की कोशिश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नये कोचिंग स्टाफ माइक हेसन और साइमन कैटिच मानते हैं कि सभी विभागों पर ध्यान दिया गया है जिसमें ‘डेथ ओवरों’ में गेंदबाजी भी शामिल है। दुबई में छह दिन के पृथकवास को खत्म करने के करीब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के क्रिकेट निदेशक हेसन और मुख्य कोच कैटिच ने वेबिनार में अपनी टीम की योजनाओं के बारे में बात की जो तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंची लेकिन फाइनल की बाधा को पार नहीं कर सकी।
ये भी पढ़ें - क्वारंटीन के बाद 27 अगस्त से तीन हफ्ते की ट्रेनिंग शुरू करेगी आरसीबी
वेबिनार के दौरान दोनों को लगता है कि धीरे धीरे ट्रेनिंग को बढ़ाना ही आगे बढ़ने के लिये सर्वश्रेष्ठ तरीका होगा क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी छह महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं, इससे वे आईपीएल जैसे लंबे टूर्नामेंट के लिये शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार होंगे जो संयुक्त अरब अमीरात की गर्मी में खेला जायेगा। कप्तान विराट कोहली की अगुआई वाली टीम हमेशा स्टार खिलाड़ियों से भरी रही है लेकिन अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं दिखा सकी।
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस करने के बाद जेम्स एंडरसन ने लगाई आईसीसी रैंकिंग में छलांग
पहली बार टीम 2016 में फाइनल में पहुंची थी और तब से उसके लिये तीन फाइनल ऐसे रहे हैं जिसे टीम भुलाना चाहेगी। सीनियर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने हाल में इंटरव्यू में कहा था कि टीम ने अपने 30 प्रतिशत मैच पिछले तीन सत्र में अपनी ‘डेथ ओवर’ की गेंदबाजी के कारण गंवाये।
ये भी पढ़ें - आईपीएल के दौरान करीब 20 हजार कोविड-19 जांच करेगा वीपीएस हेल्थकेयर
हालांकि हेसन का मानना है कि क्रिस मौरिस, इसुरू उडाना, केन रिचर्डसन और डेल स्टेन के साथ करार के बाद इस मुद्दे को निपटा लिया गया है। हेसन ने वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा, ‘‘हम अपनी ‘डेथ बॉलिंग’ के बारे में काफी स्पष्ट थे और सुनिश्चित करना चाहते थे कि इससे निपटा जाये। हम नीलामी में इसका हल निकालने के लिये गये थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास उडाना, मौरिस, रिचर्डसन, स्टेन हैं। नवदीप सैनी ने अच्छा काम किया है और हमारे स्पिनर भी बड़ी भूमिका अदा करेंगे। हमारे पास चहल हैं जो बेहतरीन गेंदबाज हैं और हमारे पास स्पिनरों (शाहबाज नदीम, पवन नेगी, मोइन अली) का शानदार मिश्रण है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि हम अपनी बल्लेबाजी पर भी ज्यादा निर्भर नहीं हैं और हमारे पास संतुलित इकाई है।’’
ये भी पढ़ें - KXIP और राजस्थान टीम का क्वॉरंटाइन हुआ पूरा, खिलाड़ियों ने पास किया COVID-19 टेस्ट
बल्लेबाजी में उनके लिये दिसंबर की नीलामी में खरीदे गये आस्ट्रेलिया के सीमित ओवर टीम के कप्तान आरोन फिंच हैं। कैटिच ने कहा कि फिंच की मौजूदगी से कोहली को मदद मिलेगी जिनके पास एबी डिविलियर्स और स्टेन जैसे खिलाड़ी भी मदद के लिये मौजूद हैं।
उन्होंने कहा,‘‘हम ऐसे खिलाड़ियों की तलाश में थे जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने खेल के शिखर पर हों। फिंच इस सूची में सबसे ऊपर थे। बतौर खिलाड़ी और कप्तान, उसने आस्ट्रेलिया के लिये शानदार प्रदर्शन किया है। वह स्पिन को अच्छी तरह खेलता है और उसकी नेतृत्व क्षमता भी फायदेमंद होगी।’’