इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में आज यानी 22 सिंतबर को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये मैच UAE के मशहूर स्टेडियम शारजाह में खेला जाएगा जिसमें धोनी और स्मिथ जैसे कप्तानों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। यही नहीं, इस मैच में कई बड़े और दिलचस्प रिकॉर्ड भी दांव पर लगे होंगें। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में......
IPL 2020 : पहले मैच में अर्धशतक जमाने वाले डिविलियर्स बोले- अपनी फार्म से मैं खुद हैरान हूं
- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगर राजस्थान के खिलाफ 68 रन बना देते हैं, तो वह IPL में 4500 रन पूरे कर लेंगे। IPL के इतिहास में अब तक सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने ये कारनामा किया है।
- एमएस धोनी के नाम अभी T20 क्रिकेट में 295 छक्के हैं और इस मैच में उनके पास 300 छक्के पूरे करने का मौका होगा। अगर धोनी इस मैच में 5 छक्के जड़ देते हैं, तो वह T20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे। इस मामलें में अभी रोहित शर्मा (361 छक्के) पहले और सुरेश रैना (311 छक्के दूसरे नंबर पर हैं।
- राजस्थान के खिलाफ इस मैच में धोनी 3 कैच पकड़ते ही रैना को पीछे छोड़ आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे अधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। धोनी के नाम अभी 100 IPL कैच हैं और रैना ने IPL में 102 कैच लिए हैं। IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक (109 कैच) के नाम है।
- विकेट-कीपर के रूप में एमएस धोनी IPL में 100 कैच के आंकड़े से सिर्फ 4 कैच दूर हैं। अगर धोनी इस मैच में 4 कैच लपकने का कारनामा कर देते हैं तो वह आईपीएल में 100 कैच लेने वाले दूसरे विकेटकीपर बन जाएंगे। इस मामले में दिनेश कार्तिक101 आईपीएल कैच के साथ पहले नंबर पर हैं।
IPL 2020 : डेब्यू से पहले घबराए हुए थे देवदत्त पादिक्कल, विराट कोहली के बारे में कही ये बात
- अगर आज के मैच मे रवींद्र जडेजा 63 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह आईपीएल करियर में 2000 रन पूरे कर लेंगे। यही नहीं, जडेजा आईपीएल में 2000 रन और 100+ विकेट का कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। उनके नाम आईपीएल में 110 विकेट दर्ज हैं।
- शेन वॉटसन सीएसके की ओर से 1000 रन पूरे करने से महज 43 रन दूर हैं। CSK की ओर से 10 बल्लेबाज 1000 से ज्यादा T20 रन बनाने में सफल रहे। वहीं, अंबाती रायुडू भी चेन्नई के लिए 1000 रन का आंकड़ा छूने से 45 रन दूर हैं।