Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इन खिलाड़ियों को दिया चेन्नई के खिलाफ मिली जीत का श्रेय

IPL 2020 : दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इन खिलाड़ियों को दिया चेन्नई के खिलाफ मिली जीत का श्रेय

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 44 रन से मिली जीत के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस कहा है कि इससे टीम का मनोबल काफी बढ़ा है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: September 25, 2020 23:57 IST
IPL 2020, Delhi vs Chennai, CSK vs DC, Shreyas Iyer, - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2020, CSK vs DC 7th Match 

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 7वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 44 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस कहा है कि इससे टीम का मनोबल काफी बढ़ा है। वहीं वह टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन से काफी खुश हैं। टूर्नामेंट में दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है।

मुकाबले के बाद अय्यर ने कहा, ''चेन्नई के खिलाफ मिली जीत हमारे लिए काफी अहम है। मैच उतना आसान नहीं था। दुबई में जिस तरह का कंडिशन है वहां दूसरी पारी में फील्डिंग करना काफी मुश्किल है। यही कारण है कि हमने काफी कैच भी छोड़े। हालांकि अंत में हमें जीत मिली और टीम के लिए बेहतर है।''

यह भी पढ़ें- WATCH : विकेट के पीछे 'सुपरमैन' बने धोनी, सीजन-13 का लपका सबसे बेहतरीन कैच

उन्होंने कहा, ''मैच में ओपनर बल्लेबाजों ने जिस तरह की हमें शुरुआत दी वह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण था। इससे टीम के मनोबल में काफी बढोत्तरी हुई है और हम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा पाए।''

वहीं कप्तान अय्यर ने टीम के गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ''मैं भाग्यशाली हूं कि हमारी टीम में कगिसो रवाडा और नोर्टजे जैसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टीम के लिए अबतक दोनों ही मैचों में शानदार गेंदबाजी की है।''

यह भी पढ़ें-  IPL 2020, CSK vs DC : पृथ्वी शॉ (64) के अर्द्धशतक और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से दिल्ली ने सीएसके को 44 रन से हराया

आपको बता दें कि चेन्नई के खिलाफ इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद दिल्ली की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में चेन्नई 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement