इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 22वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने 40 गेंद में 52 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और एक चौका भी जड़ा। इसके साथ ही वह आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।
वार्नर इस टूर्नामेंट में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 50 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। पंजाब के खिलाफ वार्नर ने आईपीएल में अपना 46वां अर्द्धशतक लगाया। इसके अलावा वे इस लीग में 4 शतक भी लगा चुके हैं।
इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं। कप्तान कोहली आईपीएल में 40 बार 50 या इससे अधिक रनों की पारी खेलने का कारनामा किया है।
कोहली ने आईपीएल में अबतक कुल 37 अर्द्धशतक लगाया है जबकि उनके नाम इस लीग में पांच शतक भी दर्ज है।
कोहली के अलावा इस मामले में रोहित शर्मा और सुरेश रैना संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में अबतक 39 बार 50 या इससे अधिक रन बनाने के का कारनामा किया है।
वहीं साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 38 बार यह कारनामा किया है जबकि शिखर धवन ने 37 बार 50 या इससे अधिक रन बनाया है।