Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : मुंबई के खिलाफ कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिए राजस्थान की टीम में बदलाव के संकेत

IPL 2020 : मुंबई के खिलाफ कप्तान स्टीव स्मिथ ने दिए राजस्थान की टीम में बदलाव के संकेत

जोस बटलर (तीन मैच में 47 रन) और जयदेव उनादकट (चार मैचों में एक विकेट) का खराब फॉर्म टीम को भारी पड़ा है । युवा रियान पराग भी नहीं चल सके हैं । ऐसे में स्मिथ उन्हें बाहर रखकर यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं । 

Edited by: IANS
Published on: October 05, 2020 16:55 IST
IPL 2020, Steve Smith, Rajasthan, mumbai, MI vs RR- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM  Steve Smith

इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार आगाज करने के बाद लगातार दो मैचों में शिकस्त झेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने सोमवार को कहा कि मुंबई के खिलाफ मैच के लिए उनकी टीम में कुछ बदलाव किये जा सकते है। 

राजस्थान रायल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत के बाद पिछले दो मैच हमारी योजना के मुताबिक नहीं रहे। मुझे हालांकि लगता है कि टी20 क्रिकेट कभी-कभी ऐसा होता है। हमें दोनों मौकों पर विपक्षी टीमों ने द्वारा चौंका दिया था।’’

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा उंगली में चोट के कारण सीजन-13 से हुए बाहर

उन्होंने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि मैं कल (मंगलवार) के मैच में कुछ रन बना पाउंगा। मैं पिछले दोनों मुकाबलों में नाकाम रहा हूं।’’ 

जोस बटलर (तीन मैच में 47 रन) और जयदेव उनादकट (चार मैचों में एक विकेट) का खराब फॉर्म टीम को भारी पड़ा है । युवा रियान पराग भी नहीं चल सके हैं । ऐसे में स्मिथ उन्हें बाहर रखकर यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं । अगर ऐसा हुआ तो स्मिथ खुद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आयेंगे जिससे टीम को मजबूती मिल सकेगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘ हम देखेंगे कि कल के मैच के लिये कौन से खिलाड़ी हमारी योजनाओं के मुताबिक होगें। मुंबई को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेंगे।’’

गेंदबाजी में उनादकट पावरप्ले या डैथ ओवरों में नहीं चल पा रहे हैं जिससे टॉम कुरेन और जोफ्रा आर्चर पर दबाव बढ गया है । स्मिथ इन हालात में वरूण आरोन या कार्तिक त्यागी को उतार सकते हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement