Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : कप्तान डेविड वार्नर ने इस खिलाड़ी को दिया सीएसके खिलाफ मिली जीत का श्रेय

IPL 2020 : कप्तान डेविड वार्नर ने इस खिलाड़ी को दिया सीएसके खिलाफ मिली जीत का श्रेय

सनराइजर्स की टूनामेंट में यह दूसरी जीत है जबकि सीएसके को चार मैचों में यह तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : October 03, 2020 0:17 IST
IPL 2020, David Warner, SRH vs CSK, Cricket, India
Image Source : PTI IPL 2020, SRH vs CSK 

प्रियम गर्ग (51) की अर्द्धशतकीय पारी और इसके बाद कसी हुई गेंदबाजी के दमपर इंडियन प्रीमियर 2020 के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 रन से हरा दिया। सनराइजर्स की टूनामेंट में यह दूसरी जीत है जबकि सीएसके को चार मैचों में यह तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।

इस रोमांचक जीत के बाद सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा, ''मैंने युवा खिलाड़ियों पर अपना भरोसा जताया और वह सही साबित हुआ। आखिरी का ओवर मैं अभिषेक को देना चाहता था लेकिन अब्दुल समद को आखिर में 20वां ओवर करवाने का जोखिम लिया।'' 

यह भी पढ़ें-  IPL 2020, CSK vs SRH : हार के बाद निराश धोनी ने बताया, 'बार - बार टीम कर रही है एक ही तरह की गलतियाँ'

उन्होंने कहा, ''यह हमारे पिछले मैच से थोड़ा बेहतर था। यह मुकाबाल हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन आज के मैच में टीम के युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह शानदार रहा।''

वार्नर ने कहा, ''मुझे बहुत खुशी हुई टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद जिस तरह से मध्यक्रम में युवा खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी में साझेदारी की वह बेहतरीन रहा। मुझे उनपर गर्व है। उन्होंने इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की थी।''

IPL 2020 : 19 साल के प्रियम गर्ग ने किया वो कारनामा जो आईपीएल इतिहास मे कोहली और रोहित भी नहीं कर पाए

इसके अलावा वार्नर ने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की और कहा, उन्होंने बिल्कुल सटीक यॉर्कर गेंद डाली, इसके साथी हमारे गेंदबाजों धीमी गेंद का भी बहुत ही शानदार तीरके से इस्तेमाल किया।

वहीं वार्नर टीम के इस प्रदर्शन के काफी खुश नजर आए और उन्होंने उम्मीद जताई की आगे मैचों में उनकी टीम और अधिक सुधार के साथ मैदान पर उतरेगी।

आपको बता दें कि इस मैच में सनराइजर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 164 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में सीएसके की टीम 5 विकेट खोकर 157 रन बी बना पाई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement