Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : अश्विन ने दिलाई साल 2019 के उस घटना की याद जिसके कारण मचा था बवाल

IPL 2020 : अश्विन ने दिलाई साल 2019 के उस घटना की याद जिसके कारण मचा था बवाल

दरअसल जब अश्विन गेंदबाजी के लिए अपने रनअप पर थे उस दौरान उनके हाथ से गेंद छूटने से पहले ही फिंच ने अपना क्रिज छोड़ दिया। अश्विन की फिंच पर पैनी निगाह बनी हुई थी लेकिन उन्होंने खेल भावना को दर्शाते हुए उन्हें मांकड़ आउट नहीं किया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : October 05, 2020 22:30 IST
ipl, ipl 2020, ipl news, aaron finch, mankad, ricky ponting, rcb vs dc, cricket news
Image Source : TWITTER GRAB IPL 2020, DC vs RCB

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 19वें मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसके कारण साल 2019 में काफी बवाल मचा था। दिल्ली के द्वारा दिए गए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाज रविच्रंदन अश्विन बल्लेबाज एरोन फिंच को मांकड़ आउट करने की चेतावनी दी।

दरअसल जब अश्विन गेंदबाजी के लिए अपने रनअप पर थे उस दौरान उनके हाथ से गेंद छूटने से पहले ही फिंच ने अपना क्रिज छोड़ दिया। अश्विन की फिंच पर पैनी निगाह बनी हुई थी लेकिन उन्होंने खेल भावना को दर्शाते हुए उन्हें मांकड़ आउट नहीं किया।

इस घटना के बाद डग आउट में बैठे दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान देखने को मिली। इसके साथ ही मैदान पर मौजूद बांकी खिलाड़ी और अंपायर भी मुस्कुराने लगे।

यह भी पढ़ें-  IPL 2020 : टी-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली

हालांकि इसके अगले ही ओवर में फिंच अक्सर पटेल की गेंद पर आउट हो गए लेकिन इससे पहले अश्विन ने फैंस को साल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले की याद दिला दी, जिसमें उन्होंने राजस्थान के लिए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़ आउट किया था।

इस घटना के बाद काफी बवाल में मचा था। अश्विन ने जिस तरह से बटलर को आउट किया उसे लेकर कई दिग्गजों का कहना था कि यह खेल भावना के खिलाफ था जबकि कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि अश्विन ने कुछ भी गलत नहीं किया, आईसीसी नियम के अनुसार मांकड़किंग आउट करना गलत नहीं है।

हालांकि आईपीएल के 13वें सीजन में अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के खेमे शामिल हो गए हैं। वहीं सीजन-13 के शुरू होने से पहले दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि अश्विन मांकड़ आउट करने पहले बल्लेबाज को एक बार सूचित कर चेतावनी देंगे।

बहरहाल आरसीबी के खिलाफ अश्विन के ओवर में जो कुछ भी हुआ उसके देखकर सबके चेहरे पर एक मुस्कान जरूर आ गई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement