Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : मुंबई के खिलाफ मिली बड़ी हार के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने दिए टीम में बदलाव के संकेत

IPL 2020 : मुंबई के खिलाफ मिली बड़ी हार के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने दिए टीम में बदलाव के संकेत

Edited by: India TV Sports Desk
Published : September 24, 2020 0:05 IST
Dinesh kartik, KKR, MI, IPL, IPL 2020, cricket, sports
Image Source : IPL 2020.COM Dinesh Kartik 

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 5वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया। केकेआर की टीम का आईपीएल के 13वें सीजन में यह पहला मैच था। इस हार के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम की कुछ कमियों को उजागर कर उसमें सुधार करने की बात कही है।

मुकाबले के बाद कार्तिक ने कहा, ''मुझे लगता है कि हमें गेंद और बल्लेबाजी दोनों ही क्षेत्र में कुछ सुधार करने की जरूरत है। आज का दिन हमारे लिए कुछ खास नहीं रहा। यह पहला मैच था और मैं अभी बहुत अधिक इसके बारे विशलेषण नहीं करना चाहता हूं।''

यह भी पढ़ें- IPL 2020, MI vs KKR : रोहित शर्मा (80) के बाद गेंदबाजों के दमदार खेल से मुंबई ने केकेआर को 49 रनों से हराया

उन्होंने कहा, ''टीम के खिलाड़ी निश्चित रूप से इस बात पर ध्यान देंगे कि उन्हें कहां सुधार करने की जरूरत है। टीम के कुछ खिलाड़ी जैसे कि इयोन मोर्गन और पैट कमिंस ने आज ही अपना क्वारंटीन खत्म किया था और वह मैदान पर उतरे थे। ऐसे में उन पर हम कुछ अधिक नहीं कह सकते हैं।''

कार्तिक ने कहा, ''यूएई के इस कंडिशन में खेलना आसान नहीं है। यहां काफी गर्मी है। हमें यहां के कंडिशन में खुद को जल्द से जल्द डालना होगा। इसके अलावा मैं और कुछ नहीं कहना चाहता हूं। वहीं मैंने टीम के कोच से टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी को लेकर भी कुछ बात की है।''ॉ

यह भी पढ़ें- Kings Xi Punjab VS Royal Challengers Bangalore 6th match लाइव स्ट्रीमिंग क्रिकेट : जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

आपको बता दें कि इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान कार्तिक ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। मुंबई की टीम ने इस फायदा उठाते हुए निर्धारित 20 ओवर में 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

मुंबई के इस स्कोर के जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement