Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020, RCB vs KXIP : पंजाब के हाथों मिली हार से निराश हैं कप्तान विराट कोहली, बताया कहां हुई टीम से चूक

IPL 2020, RCB vs KXIP : पंजाब के हाथों मिली हार से निराश हैं कप्तान विराट कोहली, बताया कहां हुई टीम से चूक

आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले मुकाबले में हराया था लेकिन दूसरे मैच में वह अपने विजयक्रम को जारी नहीं रख पाया। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: September 24, 2020 23:54 IST
Virat kohli, KL Rahul, RCB, KXIP, RCB vs KXIP, IPL 2020, Cricket, Sports- India TV Hindi
Image Source : IPL 2020.COM Virat Kohli 

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को किंग्स इलेवन पंजाब को 97 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले मुकाबले में हराया था लेकिन दूसरे मैच में वह अपने विजयक्रम को जारी नहीं रख पाए। इस करारी हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली काफी निराश दिखे और अगले मैच में एक दमदार वापसी की बात कही।

मुकाबले के बाद विराट कोहली ने कहा, ''आज का मैच हमारे लिए अच्छा नहीं रहा। हम गेंदबाजी के दौरान मैच के मध्य में अच्छी स्थिति में थे। हालांकि पंजाब की टीम ने शानदार शुरुआत की थी लेकिन हमने मयंक का विकेट जल्दी लेकर एक अच्छी वापसी भी की थी लेकिन इसके बाद सब कुछ अच्छा नहीं रहा।''

यह भी पढ़ें-  IPL 2020, RCB vs KXIP 6th Match : केएल राहुल (132) के नाबाद शतक से पंजाब ने आरसीबी को 97 रनों से दी मात

उन्होंने कहा, ''आज का दिन हमारे लिए खराब रहा, हमने केएल राहुल के कुछ कैच छोड़े जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा और पंजाब की टीम ने 30-40 रन अधिक बना गई, जिसका दवाब हमपर साफ दिखाई दिया। हम पंजाब को 180 रनों तक रोक सकते थे। अगर ऐसा होता तो हम लक्ष्य का पीछा करते समय दवाब में नहीं आते।''

विराट ने कहा, ''हमें पता हैं हमसे कहां गलती हुई, हमने कई सारे मौके गंवाए। जब इस तरह की चीजें क्रिकेट के मैदान पर होती है तो हम उसे स्वीकार करते हैं। यह खेल का एक हिस्सा है।''

यह भी पढ़ें-  KXIP vs RCB : काली पट्टी बांधकर मैदान में क्यों उतरे पंजाब और बैंगलोर के खिलाड़ी? जानें वजह

 

इसके अलावा तीसरे नंबर पर जोशुआ फिलिप को भेजने पर भी विराट कोहली ने अपनी बात रखी और उन्होंने कहा, ''हम एक बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। फिलिप एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और उन्होंने बिग बैश लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैं तीन नंबर पर अच्छे से खेल सकता हूं लेकिन हमारी रणनीति यह थी फिलिप अगर तीसरे नंबर आकर तेजी से कुछ रन बनाते तो उसके बाद मैं और एबी डिविलियर्स टीम के स्कोर को आसानी से आगे बढ़ा सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।''

आपको बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पंजाब की टीम ने कप्तान केएल राहुल की नाबाद 132 रनों की शतकीय पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस स्कोर के जवाब में विराट कोहली की आरसीबी की टीम 17 ओवर में 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement