Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : वार्नर को उम्मीद, युवा खिलाड़ी प्रतिभा को प्रदर्शन में बदलने में होंगे सफल

IPL 2020 : वार्नर को उम्मीद, युवा खिलाड़ी प्रतिभा को प्रदर्शन में बदलने में होंगे सफल

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को उम्मीद है कि उनकी टीम के युवा खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में ‘अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन में बदलने में सफल रहेंगे’। 

Reported by: Bhasha
Published : September 20, 2020 13:28 IST
Hope the youngsters translate their talent into...
Image Source : IPLT20.COM Hope the youngsters translate their talent into performance: Warner

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को उम्मीद है कि उनकी टीम के युवा खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में ‘अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन में बदलने में सफल रहेंगे’। उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी अगर सत्र की शुरूआत में लय हासिल करने में सफल रहे तो चीजें आसान होगी। 

सनराइजर्स हैदराबाद विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सोमवार को आईपीएल के इस सत्र में अपने अभियान को शुरू करेगा। वार्नर ने टीम के खिलाड़ियों से कहा है कि जीत-हार की चिंता किये बिना खुल कर खेलें। वार्नर ने मीडिया से ऑनलाइन बातचीत में कहा, ‘‘ हम इसमें अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे और अगर ऐसा नहीं होता है तो हम अपनी रणनीतियों पर फिर से काम करेंगे और आईपीएल में लंबा सफर तय करने की कोशिश करेंगे।’’'

IPL 2020 : 16 रन बनाते ही आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे क्रिस गेल 

आईपीएल खिताब को 2016 में जीतने वाले इस कप्तान ने कहा, ‘‘ हर टीम में विश्व स्तर के विदेशी खिलाड़ियों और बेहतरीन भारतीय खिलाड़ियों का सही मिश्रण है। हमारी टीम के सभी विभागों में संतुलन काफी अच्छा है।’’ उन्होंने टीम के युवा खिलाड़ियों के बारे में कहा, ‘‘ उन्हें मैदान में जाकर अपने खेल का लुत्फ उठाने की जरूरत है, चीजों को ज्यादा गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप गुस्सा करेंगे तो आप गल्तियों को फिर से दोहराएंगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘टीम के मध्यक्रम में इतने सारे युवा खिलाड़ियों का होना अच्छी बात है। उम्मीद है कि वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन में बदलेंगे।’’ ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी टीम में अनुभवी केन विलियमसन के होने से खुश है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास केन, (जॉनी) बेयरस्टॉ, विजय शंकर जैसे अनुभवी खिलाड़ी है। हमें अच्छा करना है।’’ 

IPL 2020 : 'अनुभव काम कर गया', उद्घाटन मैच में मुंबई को मात देने पर बोले एमएस धोनी

नए मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के बारे में पूछे जाने पर वार्नर ने कहा कि उन्होंने शांत माहौल बनाने में मदद की है। उन्होने कहा, ‘‘सबसे अच्छी बात यह है कि वह काफी सहज है, टीम के प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हैं। वह शांत दिमाग के हैं और उनकी मौजूदगी से आसपास का माहौल सुकून भरा होता है।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement