Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. CSK को लगा एक और झटका, IPL 2020 से बाहर हुए हरभजन सिंह

CSK को लगा एक और झटका, IPL 2020 से बाहर हुए हरभजन सिंह

सुरेश रैना के बाद हरभजन सिंह भी निजी कारणों के चलते आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं। आईपीएल 2020 शुरू होने से पहले सीएसके की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

Reported by: Bhasha
Updated : September 04, 2020 17:44 IST
harbhajan singh pulls out of ipl 2020 Suresh Raina chennai super kings
Image Source : GETTY IMAGES harbhajan singh pulls out of ipl 2020 Suresh Raina chennai super kings

नई दिल्ली। अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से हटने वाले दूसरे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने फैसले के बारे में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम प्रबंधन को बता दिया है। यह 40 साल का गेंदबाज पिछले दो सत्र से सीएसके का हिस्सा रहा है। वह अभी अपने परिवार के साथ पंजाब के जालंधर में है। उन्होंने इस मामले पर उनकी निजता का सम्मान करने की मांग की है। आईपीएल का सत्र 19 सितंबर से शुरू होगा। 

कोविड-19 के कारण इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होगा। हरभजन ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से बताया, ‘‘मैंने सीएसके प्रबंधन को इस साल आईपीएल से हटने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है। मैंने इस मुश्किल समय में व्यक्तिगत कारणों से ब्रेक लेने का फैसला किया है। मुझे उम्मीद है कि हर कोई मेरी निजता का सम्मान करेगा।’’ 

ये भी पढ़ें - नहीं बता सकता, कब तक स्टेडियम में लौटेंगे दर्शक : खेल मंत्री रीजीजू

हरभजन को सीएसके ने इस साल दो करोड़ रूपये की बोली के साथ उन्हें टीम में शामिल किया था। इससे पहले, सीएसके के ही हरफनमौला सुरेश रैना ने भी व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते आईपीएल के आगामी सत्र से हटने का फैसला किया था। हरभजन ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं को समझने के लिए वह सीएसके प्रबंधन के ऋणी रहेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैंने सीएसके प्रबंधन को अपने फैसले के बारे में बताया, तो उन्होंने मेरा समर्थन किया। मैं इसके लिए उन्हें जितना भी शुक्रिया करूं ,वह कम होगा।’’ 

हरभजन 150 विकेट के साथ आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। वह इस लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में लसिथ मलिंगा (170) और अमित मिश्रा (157) के बाद तीसरे स्थान पर है। 

ये भी पढ़ें - टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के दौरान बाबर आजम ने अपनी जर्सी पर शराब का लोगो लगाने से किया इनकार

उन्होंने कहा कि उनके लिए इस समय पत्नी गीता और चार साल की बेटी हिनाया सहित अपने परिवार को समय देना महत्वपूर्ण था। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं केवल यह कहूंगा कि ऐसा भी समय होता हैं जब खेल से ज्यादा परिवार को प्राथमिकता देनी होती है। मेरा ध्यान अभी मेरे परिवार पर है, लेकिन हां मेरा दिल अपनी टीम के साथ यूएई में रहेगा।’’ 

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हरभजन ने कहा,‘‘मुझे यकीन है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करेगी।’’ 

हरभजन यूएई रवाना होने से पहले चेन्नई में लगे टीम के शिविर में भाग नहीं लिया था और वह दुबई की उड़ान भरते समय दल में शामिल होने वाले थे। उन्हें मौजूदा परिस्थितियों में आगामी सत्र में भाग लेने के बारे में आशंका थी। सीएसके प्रबंधन ने उन्हें कहा था कि कोई भी फैसला करने से पहले अपना समय लें। हरभजन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दो खिलाड़ियों सहित सीएसके दल में कोविड-19 के 13 मामलों से इसे जोड़ कर देखना गलत होगा। 

ये भी पढ़ें - ENG v AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में बटलर करेंगे ओपनिंग, मोर्गन ने की पुष्टि

हरभजन के इस दोस्त ने गोपनीयता की शर्त पर कहा पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ यह चेन्नई के दल में कोविड-19 मामलों के बारे में नहीं हैं। लेकिन अगर आपकी पत्नी और बच्चे तीन महीने तक भारत में रहते है, तो आपका दिमाग भटकेगा और आप पूरी तरह से खेल पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकेंगे। ऐसे में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको दो करोड़ या 20 करोड़ रूपये मिलते हैं। प्राथमिकता की सूची में पैसा काफी पीछे है।’’ 

सीएसके के पास अब तीन शीर्ष स्पिनर है जिसमें लेग स्पिनर इमरान ताहिर, बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटेनर और लेग स्पिनर पीयूष चावला शामिल हैं । 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement