Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. गौतम गभीर ने बताया सुरेश रैना की गैरमौजूदगी में धोनी को किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

गौतम गभीर ने बताया सुरेश रैना की गैरमौजूदगी में धोनी को किस नंबर पर करनी चाहिए बल्लेबाजी

 गौतम गंभीर को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए।

Reported by: IANS
Published on: August 31, 2020 19:58 IST
Gautam Gambhir told what number Dhoni should bat after Suresh Raina's departure- India TV Hindi
Image Source : @CHENNAIIPL Gautam Gambhir told what number Dhoni should bat after Suresh Raina's departure

मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए। गंभीर लम्बे समय क धोनी के साथ खेल चुके हैं। 2007 के टी-20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत और 2011 विश्व कप में भी मिली खिताबी जीत के दौरान दोनों एक ही टीम का हिस्सा थे। दोनों मौकों पर धोनी टीम के कप्तान थे।

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया दो अलग-अलग टीमों का ऐलान

कोविड-19 के कारण आईपीएल का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - 70 करोड़ यूरो का रिलीज क्लॉज का भुगतान करने पर ही बार्सिलोना छोड़ सकते हैं मेसी : ला लीगा

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, "यह धोनी के लिए शानदार मौका है कि वह नंबर-3 पर आकर बल्लेबाजी करें। वह बीते एक साल से खेल से दूर रहे हैं तो उन्हें ज्यादा गेंदें खेलने का मौका मिलेगा और इसके बाद अपनी एंकर वाली पारी खेल सकते हैं जो वो भारत के लिए करते आए हैं।"

ये भी पढ़ें - स्ट्राइकर मोरिसियो के साथ ओडिशा एफसी ने किया करार

गंभीर ने कहा, "इसलिए धोनी नंबर-3 पर और फिर उनके पास काफी गहराई है, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, सैम कुर्रन यह सभी हैं। इसलिए मुझे लगता है कि धोनी के लिए यह शानदार मौका है और मुझे पता है कि वह इसका फायदा उठाएंगे। साथ ही सुरश रैना नहीं हैं, आपके पास नंबर-3 पर कोई अनुभवी बल्लेबाज होना चाहिए।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement