Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले वाले विदेशी खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हुए फॉफ डुप्लेसिस

IPL में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले वाले विदेशी खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हुए फॉफ डुप्लेसिस

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 7वें मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में 2000 रन पूरे किए।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 26, 2020 8:46 IST
IPL में सबसे तेज 2000 रन...
Image Source : IPL T20 IPL में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले वाले विदेशी खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हुए फॉफ डुप्लेसिस 

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 7वें मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में 2000 रन पूरे किए। दुबई में दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में फॉफ डुप्लेसिस ने जैसे ही 17 रन का आंकड़ा छुआ, तो फॉफ IPL में सबसे तेजी से 2 हजार रन पूरे करने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 67वीं IPL पारी में ये उपलब्धि अपने नाम की।

IPL में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने के मामले में क्रिस गेल पहले नंबर पर, शॉन मार्श दूसरे नंबर पर और शेन वॉटसन तीसरे नंबर पर हैं। गेल ने 48 पारियों में, मार्श ने 52 पारियों में और वॉटसन ने 65 पारियों में ये कारनामा किया था।

दिल्ली के खिलाफ मैच में डुप्लेसिस के अलावा शेन वॉटसन ने एक बडी उपलब्धि अपने नाम की। इस मैच में वॉटसन ने 10 रन बनाने के साथ ही सीएसके की ओर से 1000 रन पूरे कर लिए। हालांकि इस मुकाबले में वॉटसन 16 गेंद में महज 14 रन बनाकर आउट हो गए।

CSK vs DC : मैच के बाद नॉर्टजे ने की इस गेंदबाज की तारीफ, बताया धोनी के खिलाफ बनाया था प्लान

गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को 44 रन से हराकर IPL 2020 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 175 रन बनाये थे। इसके जवाब में चेन्नई 7 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। चेन्नई की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शॉ के अलावा शिखर धवन ने 35, ऋषभ पंत ने नाबाद 37 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 26 रनों का योगदान दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement