अबु धाबी| आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वायन ब्रावो चोट के कारण 13वें सीजन में टीम के दूसरे मैच से भी बाहर रह सकते हैं। ब्रावो चोट के कारण मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ लीग के उदघाटन मैच में भी नहीं खेले थे। चेन्नई ने इस मैच को पांच विकेट से जीता था।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रावो को सीपीएल के दौरान चोट लगी थी, जिससे वह अभी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने कहा है कि ब्रावो चोट के कारण अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।
IPL 2020 : 16 रन बनाते ही आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे क्रिस गेल
आईपीएल 13 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने ब्रावो की जगह सैम कुरैन को आलराउंडर के रूप में शामिल किया गया था, जिन्होंने 28 रन देकर एक विकेट लिया था और बल्लेबाजी में भी उन्होंने छह गेंदों पर 18 रन बनाए थे।
फ्लेमिंग ने कहा, "ब्रावो चोटिल थे, इसलिए वह पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह सैम कुरैन ने शानदार प्रदर्शन किया है।" चेन्नई सुपर किंग्स को अब अपना अगला मुकाबला 22 सितंबर को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलना है।
IPL 2020 : 'अनुभव काम कर गया', उद्घाटन मैच में मुंबई को मात देने पर बोले एमएस धोनी