दुबई| इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स आईपीएल-13 के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गए हैं। वह शुरुआती कुछ मैचों में न रहने के बाद राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे। इससे पहले हालांकि वो छह दिन के क्वारंटन पीरियड से गुजरेंगे। स्टोक्स ने अपने दुबई पहुंचने की जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी जिसके साथ लिखा, "दुबई काफी गर्म है।"
स्टोक्स ने अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में से बीच में अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि वह न्यूजीलैंड में अपने पिता के पास गए थे जिनकी तबीयत खराब थी। इसी कारण वे ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज भी नहीं खेले। स्टोक्स के आने से राजस्थान को मजबूती मिलेगी। राजस्थान ने अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें सो दो में उसे जीत और दो में हार मिली है।
IPL 2020 : टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग यूनिट बनना चाहती है RCB, पडिक्कल ने किया खुलासा
इससे पहले स्टोक्स ने अपने आधिकारिक टिवटर पर संयुक्त अरब अमीरात रवाना होने से पहले अपने परिवार के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, " गुडबाय, कहना कभी आसान नहीं होता।"
29 साल के स्टोक्स यूएई पहुंचने के बाद छह दिन के क्वारंटीन में रहेंगे। स्टोक्स के आने से राजस्थान रॉयल्स की टीम को बहुत फायदा होगा। वह गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी भूमिका निभा सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स ने मिडल ऑर्डर में स्टोक्स की कमी खली है। अब टीम पहले से ज्यादा संतुलित हो जाएगी।
रॉबिन उथप्पा और रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। वे दोनों स्टोक्स की कमी को पूरा नहीं कर सके हैं। स्टोक्स ने पिछले तीन सीजन में राजस्थान के लिए 34 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 635 रन बनाने के अलावा 26 विकेट भी लिए हैं।