दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंबाज के बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2020 का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। युवा कप्तान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की अगुवाई में ये दोनों टीमें आज मैदान पर जीत के इरादे से उतरेगी। कागजों में दोनों टीमें ही काफी संतुलित दिखाई दे रही है, लेकिन Dream 11 टीम इस मुकाबले में कैसी नजर आएगी, आइए इस पर डालते हैं एक नजर-
बल्लेबाजों में होगा इन खिलाड़ियों का चयन (शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और मयंक अग्रवाल/सरफराज खान)
दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब की Dream 11 प्लेइंग इलेवन के बल्लेबाजों की बात करें तो आप उसमें दिल्ली के दो खिलाड़ी शिखर धवन और श्रेयस अय्यर को चुन सकते हैं, वहीं पंजाब से आप मयंक अग्रवाल और सरफराज खान में से किसी एक खिलाड़ी को चुन सकते हैं। मयंक और सरफराज में से एक ऑप्शन इस वजह से है क्योंकि सरफराज ने घरेलू सत्र में काफी रन बनाए थे। क्रिस गेल अभी पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और उन्होंने हाल ही में हुई करेबिन प्रीमियर लीग में भी हिस्सा नहीं लिया था। उनकी परफॉर्मेंस को देखे बिना अभी उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
विकेट कीपर (केएल राहुल और ऋषभ पंत)
विकेट कीपर के लिए आप ऋषभ पंत और केएल राहुल दोनों का ही चयन कर सकते हैं। अपनी-अपनी टीमों के लिए दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा माने जाते हैं वहीं पिछले सीजन दोनों खिलाड़ियों ने अपने बल्ले और विकेट के पीछे गलब्स के साथ कमाल दिखाया था। पिछले सीजन की बात करें तो केएल राहुल 593 रनों के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, वहीं पंत ने 488 रन ठोके थे।
ऑलराउंडर (मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल और जेम्स नीशम)
Dream 11 प्लेइंग इलेवन में आप ऑलराउंडर की भूमिका दिल्ली के मार्कस स्टॉयनिस के साथ पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल और जिमी निशम को सौंप सकते हैं। स्टॉयनिस ने हाल ही में हुई बीबीएल टी20 लीग में खूब सुर्खियां बटौरी थी, वहीं मैक्सवेल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। नीशम अपनी तेज गेंदबाजी के साथ अंत में आकर आतिशी पारी खेल सकते हैं। ऑलराउंडर की भूमिका के लिए ये तीनों खिलाड़ी बेस्ट हैं।
गेंदबाजी आक्रमण (कगिसो रबाडा, आर अश्विन और मोहम्मद शमी)
इस Dream 11 प्लेइंग इलेवन में आप गेंदबाजों के रूप में कगिसो रबाडा के साथ मोहम्मद शमी और आर अश्विन को जगह दे सकते हैं। जैसा की हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि तेज गेंदबाज शुरुआती चरण में अपनी छाप छोड़ सकते हैं तो ये गेंदबाज उस हिसाब से फिट बैठते हैं, वहीं स्पिनर के रूप में आपको अश्विन विकेट दिला सकते हैं। अश्विन पावप्ले में गेंदबाजी करने के साथ-साथ रन रोकने में भी माहिर हैं।
Dream 11 प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल/सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत. मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम, कगिसो रबाडा, आर अश्विन और मोहम्मद शमी