Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : दिनेश कार्तिक ने इयोन मोर्गन को सौंपी KKR की कप्तानी

IPL 2020 : दिनेश कार्तिक ने इयोन मोर्गन को सौंपी KKR की कप्तानी

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी सौंप दी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 16, 2020 14:53 IST
IPL 2020 : दिनेश कार्तिक ने...
Image Source : KKR IPL 2020 : दिनेश कार्तिक ने इयोन मोर्गन को सौंपी KKR की कप्तानी 

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी सौंप दी। KKR फ्रेंचाइजी ने इसके बारे में एक बयान जारी किया, जिसमें उल्लेख किया गया कि दिनेश कार्तिक अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बयान में कहा, ‘‘हम भाग्यशाली थे कि हमारे पास दिनेश कार्तिक जैसा नेतृत्वकर्ता है जिन्होंने हमेंशा टीम को सर्वोपरि रखा। उनके जैसे व्यक्ति के लिये इस तरह का फैसला करने के लिये काफी साहस चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जहां उनके फैसले से हैरान हैं वहीं हम उनकी इच्छा का सम्मान भी करते हैं।’’ 

मैसूर ने कहा, ‘‘कार्तिक ओर इयोन ने इस टूर्नामेंट के दौरान मिलकर बहुत अच्छा काम किया। अब भले ही इयोन कप्तानी संभाल रहे हैं लेकिन यह एकतरह से भूमिकाओं की अदला बदली है और हमें उम्मीद है कि यह बदलाव सहजता से काम करेगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की तरफ से हम दिनेश कार्तिक का पिछले ढाई वर्षों में कप्तान के रूप में उनके योगदान के लिये आभार व्यक्त करते हैं और इयोन को शुभकामनाएं देते हैं।’’ 

गौरतलब है कि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आज अबु धाबी में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। इससे पहेल टीम को अपने पिछले मुकाबले में RCB के हाथों 82 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मौजूदा टूर्नामेंट में KKR 7 में से 4 मैच जीतकर 8 अंक के साथ पाइंट टेबल में चौथे पायदान पर है।

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement