Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL में लगातार शतक लगाने के रिकार्ड से अनजान थे शिखर धवन

IPL में लगातार शतक लगाने के रिकार्ड से अनजान थे शिखर धवन

शिखर धवन आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने लीग में लगातार दो शतक जमाए। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 21, 2020 13:57 IST
IPL में लगातार शतक लगाने...
Image Source : IPLT20.COM IPL में लगातार शतक लगाने के रिकार्ड से अनजान थे शिखर धवन

दुबई| शिखर धवन आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने लीग में लगातार दो शतक जमाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने यह रिकार्ड मंगलवार रात को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में हासिल किया। धवन का यह शतक हालांकि बर्बाद गया क्योंकि पंजाब ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया। धवन ने 61 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए।

धवन को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। धवन ने कहा, "आज फैसला हमारे पक्ष में नहीं गया, लेकिन टीम के खिलाड़ी शानदार खेले। मैंने एक छोर संभाले रखने की जिम्मेदारी ली और जब मौका मिला तब बाउंड्रीज मारीं।"

IPL 2020 : CSK को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण IPL से बाहर हुए ड्वेन ब्रावो

धवन ने शतक जमाकर रिकार्ड तोड़ा है वह इस बात से अनजान हैं। उनसे जब इस बारे में पूछा गयो तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता।" धवन ने मंगलवार से पहले 69, 57, नाबाद 101 रनों की पारियां खेली थीं। धवन ने कहा कि वह इस पारी के दौरान उस अंदाज में थे जैसे अपने पदार्पण मैच में थे।

उन्होंने कहा, "मुझे आज काफी मजा आया। मैंने इस अंदाज में बल्लेबाजी अपने पहले टेस्ट में की थी। यह अच्छी बात है कि मैं लगातार रन कर रहा हूं, इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है। मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छे से आराम करूं और अगले मैच से पहले तारोताजा रहूं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement