राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 70 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। अबु धाबी की जिस पिच पर जहां बाकी बल्लेबाज जूझ रहे थे वहीं बटलर ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। मैच के बाद उन्हें इस लाजवाब पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गाया। बटलर का यह आईपीएल 2020 का पहला अवॉर्ड है।
बटलर को अपने 200वें आईपीएल मैच में जर्सी इनाम में देकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने और यादगार बना दिया। बटलर अब यह मैच पूर जिंदगी याद रखेंगे। आईपीएल और राजस्थान रॉयल्स के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बटलर की धोनी की जर्सी के साथ तस्वीर है।
ये भी पढ़ें - CSK vs RR : सीएसके के खिलाफ 70* रन की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद जोस बटलर ने दिया ये बयान
ये भी पढ़ें - KXIP vs DC Dream11 Prediction : धवन की कप्तानी में खेलेंगे राहुल, ये हो सकती है आज की पैसा वसूल Dream11 टीम
उल्लेखनीय है, इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 126 रन का लक्ष्य रखा था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में फाफ डुप्लेसिस, शेन वॉटसन और अंबाति रायुडू जैसे सभी धाकड़ खिलाड़ी फेल साबित हुए। सीएसके के लिए सबसे अधिक 35 रन रविंद्र जडेजा ने बनाए, वहीं इस दौरान धोनी ने भी 28 रन की पारी खेली।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 28 के स्कोर पर बेन स्टोक्स, रॉबिन उथप्पा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोस बटलर ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। स्मिथ ने इस दौरान 34 गेंदों पर 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।