Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. भारतीय पूर्व क्रिकेटर के अनुसार लंबा हो सकता है देवदत्त पडिक्कल का करियर, बस करना होगा ये काम

भारतीय पूर्व क्रिकेटर के अनुसार लंबा हो सकता है देवदत्त पडिक्कल का करियर, बस करना होगा ये काम

वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल अगर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं और अनुशासन में रहते हैं तो सफल करियर बना सकते हैं।

Reported by: IANS
Updated on: November 02, 2020 8:36 IST
Devdutt Padikkal career may be long according to venkatesh prasad- India TV Hindi
Image Source : PTI Devdutt Padikkal career may be long according to venkatesh prasad

नई दिल्ली।भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल अगर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं और अनुशासन में रहते हैं तो सफल करियर बना सकते हैं। 20 साल का यह युवा खिलाड़ी आईपीएल-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल रहा है और इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। उन्होंने 32.46 की औसत से अभी तक 422 रन बनाए हैं।

प्रसाद ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, "मैं यह कहूंगा कि यह पहला कदम है क्योंकि खिलाड़ी की असल परीक्षा बड़े मैचों में होती है, जहां माहौल दबाव भरा हो।"

ये भी पढ़ें - DC vs RCB Dream11 Prediction : कुछ ऐसी दिखेगी आज की ड्रीम11 टीम, इस खिलाड़ी को बना सकते हैं कप्तान

उन्होंने कहा, "उन्होंने आईपीएल में दबाव को अच्छी तरह से झेला है। इसे पूरे विश्व में देखा जाता है। इसके काफी सारे प्रशंसक हैं और उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।"

भारत के गेंदबाजी कोच रह चुके प्रसाद ने कहा कि पडिकल के पास अभी काफी समय है।

उन्होंने कहा, "उनके सामने लंबा करियर है। एक बात पक्की है, अगर वह प्रक्रिया पर ध्यान देते हैं, अपनी फिटनेस पर काम करते हैं तो वह लंबा जाएंगे।"

उन्होंने कहा, "एक बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के नाते उनके पास काफी एडवांटेज है। उन्हें हमेशा तैयार रहना है और चीजों को हल्के में नहीं लेना है। अगर वह अनुशासन में रहते हैं तो कई अच्छी चीजें उनका इंतजार कर रही हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement