इंडियन प्रीमियर लीग के 13वां सीजन आधा खत्म हो चुका है और अब टूर्नामेंट के 30वें मैच में शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में जहां दिल्ली की टीम का लक्ष्य टूर्नामेंट में छठी जीत दर्ज करने पर होगा। वहीं, बेन स्टोक्स की वापसी से मजबूत बनी राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछली हार का बदला चुकता करने की कोशिश करेगी। पिछले मैच में राजस्थान को दिल्ली के हाथों 46 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली की टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में 7 मैच खेले हैं और 5 मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए 10 अंक के साथ पाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर कायम है। वहीं, राजस्थान की टीम 7 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीतने में सफल रही है और पाइंट टेबल में 7वें स्थान पर है।
शानदार फॉर्म में दिल्ली की टीम
मौजूदा टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही शानदार लय में नजर आ रहे हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर लगातार बल्ले से योगदान दे रहे है जबकि लोअर आर्डर में मौजूद मार्कस स्टोयनिस कई मैचों में अहम भूमिका निभा चुके हैं। शिखर धवन का फॉर्म में लौटना भी टीम के लिए राहत भरी खबर है। पिछले मैच में धवन 69 रन बनाकर नाबाद रहे थे। हालांकि टीम ऋषभ पंत की कमी खल सकती है जो टीम से बाहर चल रहे हैं।
इस सीजन दिल्ली के गेंदबाज कगिसो रबादा, एनरिक नॉर्जे और मार्कस स्टोयनिस ने बेहतरीन खेल दिखाया है। रबादा जहां 17 विकेट के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर चल रहे है। वहीं, नॉर्जे टूर्नामेंट में अभी तक 8 विकेट अपने नाम कर चुके है। स्टोयनिस भी अपने साथी खिलाड़ियों का बखूबी साथ निभा रहे हैं। टीम के पास स्पिन में रविचंद्रन अश्विन जैसा गेंदबाज हैं जो किसी भी पल मैच का रूख बदलने की काबिलियत रखता है।
IPL 2020, SRH vs CSK : चेन्नई से हार के बाद कप्तान वॉर्नर ने बताया, कहाँ हुई टीम से चूक
दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद इस मुकाबले में भरपूर आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। पिछले ही मैच में बेन स्टोक्स टीम के साथ जुड़े थे और टीम लगातार 4 हार के सिलसिले को तोड़ने में सफल रही थी। हालांकि उस जीत में स्टोक्स अपनी तरफ से ज्यादा योगदान नहीं दे पाए थे।
राजस्थान को स्टोक्स से मिली मजबूती
दिल्ली के खिलाफ मैच में ये देखना दिलचस्प होगा कि बेन स्टोक्स किस क्रम पर खेलने उतरते हैं। राजस्थान की टीम में फिलहाल टॉप आर्डर फेल होने पर मिडिल आर्डर में संभालने वाला कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं है। ऐसे में स्टोक्स को मिडिल आर्डर में उतारना टीम के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन टूर्नामेंट में आगाज तो तूफानी किया था लेकिन मैच-दर-मैच उनके बल्ले की धार खत्म हो होती चली गई। ये टीम के लिए बड़े खतरे का संकेत है। फिलहाल टीम की बल्लेबाजी का भार जोस बटलर और स्टीव स्मिथ के कंधों पर टिका हुआ है।
पिछले मैच में राहुल तेवतिया और रियान पराग ने हैदराबाद के मुंह से जीत छीन ली थी। इसलिए इन दोनों का आत्मविश्वास भी ऊपर ही होगा, लेकिन निरंतरता बनाए रखना तेवतिया के लिए भी चुनौती है और पराग के लिए भी। पंजाब के बाद मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद तेवतिया की फॉर्म में गैप आ गया था जो हैदराबाद के खिलाफ मैच में टूटा।
गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर को स्टोक्स का सहयोग मिलेगा तो यह इंग्लिश जोड़ी दिल्ली के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को रोकने का दम रखती है। गेंदबाजी में टीम को कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल का अच्छा साथ मिलने की भी उम्मीद है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक माकंर्डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन, बेन स्टोक्स।
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।
(With IANS inputs)