दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2020 का 55वां मुकाबले अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में सोमवार शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। DC vs RCB Dream11 टीम का कप्तान आज हमने विराट कोहली नहीं बल्कि एबी डी विलियर्स को बनाया है, वहीं उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हमने श्रेय अय्यर को सौंपी है। DC vs RCB Dream11 में हमने तीन गेंदबाजों और दो ऑलराउंडर्स को भी जगह दी है। आइए देखते हैं कैसी दिखेगी DC vs RCB Dream11 टीम -
बल्लेबाजी क्रम (विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर)
DC vs RCB Dream11 के बल्लेबाजी क्रम में हमने विराट कोहली के साथ पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर को चुना है। विराट कोहली इस सीजन में अच्छे रन बना रहे थे, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन फीका रहा है। मगर आज वह रन बना सकते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि दबाव भरी स्थिती का किस तरह सामना करना है। कोहली के नाम आईपीएल 2020 के 13 मैचों में 431 रन दर्ज है, वहीं पृथ्वी शॉ जहां शुरुआत में आकर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए हमारी टीम के लिए अंक जुटा सकते हैं, वहीं मिडिल ऑर्डर में अय्यर की पारी हमारे काम आएगी।
ये भी पढ़ें - DC vs RCB : दिल्ली-बैंगलोर के बीच देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला, जीतने वाली टीम करेगी डायरेक्ट क्वालीफाई
विकेट कीपर (ऋषभ पंत, जोश फिलिपे, एबी डी विलियर्स)
DC vs RCB Dream11 टीम में हमने तीन विकेट कीपर को जगह दी है। इनमें एबी डी विलियर्स के साथ ऋषभ पंत और जोश फिलिपे का नाम शामिल हैं। आरसीबी ने फिलिपे को कुछ मैचों पहले ही फिंच की जगह मौका दिया था और वह टीम के इस फैसले पर खड़े उतरे हैं। आज उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी, वहीं हर फैन को आज एबी डी विलियर्स और ऋषभ पंत से उनके स्वभाविक खेल की उम्मीद रहेगी। ये तीनों ही खिलाड़ी हमारी ड्रीम11 टीम के लिए अंक जुटाने में अहम रोल अदा कर सकते हैं।
ऑलराउंडर (मार्कस स्टायनिस, क्रिस मॉरिस)
DC vs RCB Dream11 टीम के ऑलराउंडर की भूमिका हमने मार्कस स्टायनिस और क्रिस मॉरिस को सौंपी है। जब पिछली बार यह दोनों टीमें आईपीएल 2020 में भिड़ी थी तो स्टॉयनिस ने शानदार अर्धशतक जड़ा था। आज भी उनसे कुछ वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। वहीं मॉरिस किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ विकेट निकालने में भी माहिर है और वह अंतिम ओवरों में आकर टीम के लिए रन भी जुटा सकते हैं।
ये भी पढ़ें - KKR vs RR : कोलकाता की जीत के हीरो रहे पैट कमिंस ने पहले ओवर में 19 रन लुटाने पर दिया ये बयान
गेंदबाजी आक्रमण (कगिसो रबाडा, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल)
DC vs RCB Dream11 टीम के गेंदबाजी आक्रमण में हमने कगिसो रबाडा के साथ नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल को जगह दी है। इस सीजन में पहली बार रबाडा के सिर से पर्पर कैप छिनी है, ऐसे में आज वह ज्यादा से ज्यादा विकेट लेकर उस कैप को अपने सिर पर वापस देखना चाहेंगे। रबाडा कसी हुई गेंदबाजी के साथ विकेट निकालने में माहिर है। वहीं चहल की जादुई स्पिन ने इस सीजन काफी बल्लेबाजों को परेशान किया है। चहल 20 विकेटों के साथ आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। सैनी आज अपनी पेस से विकेट चटका सकते हैं।
DC vs RCB Dream11 Team : विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (vc), ऋषभ पंत, जोश फिलिपे, एबी डी विलियर्स (c), मार्कस स्टायनिस, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल