आईपीएल 2020 का 51वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का निर्णय। मुंबई ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। हार्दिक पांड्या और जेम्स पैटिंसन को आराम देकर उन्होंने नाथन कुल्टर नाइल और जयंत यादव को जगह दी है। वहीं दिल्ली ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं।
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (wk), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड (c), जयंत यादव, राहुल महर, नाथन कूल्टर-नाइल, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रित बुमराह
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, हर्शल पटेल, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्टजे
बात दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो इन दोनों टीमों के बीच अभी तक आईपीएल में 25 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 13 बार मुंबई तो 12 बार दिल्ली की टीम जीतने में सफल रही है। अगर आज दिल्ली मुंबई को हराने में कामयाब रहती है तो वह इस रिकॉर्ड को बराबर करने के साथ-साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। मुंबई इंडियंस पहले ही 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
आईपीएल 2020 में पिछली बार जब यह दोनों टीमें भिड़ी थी तो मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से मात देने में सफल रही थी। वहीं पिछले 6 मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें 3-3 मुकाबले जीतने में सफल रही है। इन रिकॉर्ड को देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज का मुकाबला भी काफी रोमांचक होगा।