सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 के 55वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी जीत के साथ दिल्ली के 16 अंक हो गए हैं और उन्होंने लीग स्टेज का अंत प्वॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर रहकर खत्म किया। इसी जीत के साथ दिल्ली ने इतिहास रच दिया है और वह लीग स्टेज का अंत प्वॉइंट्स टेबल के सभी पायदानों पर खत्म करने वाली पहली टीम बन गई है।
ये भी पढ़ें - DC vs RCB : बैंगलोर के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बने एनरिक नॉर्टजे ने बताया अपना गेम प्लान
आईपीएल में दिल्ली का लीग स्टेज में परिणाम
पहला स्थान : 2009, 2012
दूसरा स्थान : 2020
तीसरा स्थान : 2019
चौथा स्थान : 2008
पांचवां स्थान : 2010
छठां स्थान : 2016, 2017
ये भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर निधन की खबर वायरल होने पर कपिल देव ने वीडियो मैसेज से दिया जवाब
सात्वां स्थान: 2015
आठवां स्थान : 2014, 2018
नौवां स्थान : 2013
दस्वां स्थान : 2011
बता दें, इस मैच में पहले बल्लेबाजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। आरसीबी की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने 50 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ही ओवर में पृथ्वी शॉ 9 के निजी स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद शिखर धवन (54) और अजिंक्य रहाणे (60) ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली को जीत की राह दिखाई। दिल्ली ने यह मै 6 विकेट से जीता।