Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. DC vs KXIP : पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जाने दोनों टीमों की 'Playing XIs'

DC vs KXIP : पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जाने दोनों टीमों की 'Playing XIs'

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 20, 2020 19:20 IST
DC vs KXIP toss, delhi capitals vs kings xi Punjab, DC vs...
Image Source : IPLT20.COM DC vs KXIP toss, delhi capitals vs kings xi Punjab, DC vs KXIP live match, dc vs KXIP toss today

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आमने-सामने हैं जिसमें दो युवा कप्तान अय्यर और राहुल के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है।  

दोनों ही टीमें अभी तक खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। लिहाजा दोनों इस मैच के जरिए टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज जीत से करना चाहेंगी। दिल्ली की टीम बीते साल प्लेऑफ में गई थी जबकि पंजाब की टीम पहले ही बाहर हो गई थी। दोनों ही टीमों ने  IPL 2020 के अपने पहले मैच में मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारी है।

दिल्ली ने अपनी टीम में हेटमायर,स्टोइनिस, नोर्ट्जे, रबाडा जबकि पंजाब ने मैक्सवेल, पूरन, कॉटरेल, जोर्डन को विदेशी खिलाड़ी के तौर पर प्लेइंग इलेवन में रखा है। बता दें, कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार IPL का आयोजन लगभग 6 महीने बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जा रहा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:- 

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, मोहित शर्मा, एनरिच नोर्ट्जे, अक्षर पटेल, कगीसो रबाडा।

किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन) : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, करूण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement