Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के साथ ही डेविड वॉर्नर ने कर दिया बड़ा कमाल

IPL 2020 : पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के साथ ही डेविड वॉर्नर ने कर दिया बड़ा कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL के 13वें सीजन के 22वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन से हरा दिया। हैदराबाद की इस जीत में कप्तान डेविड का अहम योगदान रहा जिन्होंने शानदार 52 रनों की पारी खेली।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 09, 2020 9:15 IST
IPL 2020 : पंजाब के खिलाफ...- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2020 : पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के साथ ही डेविड वॉर्नर ने कर दिया बड़ा कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 22वें मैच में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन से हरा दिया। हैदराबाद की इस जीत में कप्तान डेविड का अहम योगदान रहा जिन्होंने शानदार 52 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदलौत वॉर्नर ने IPL में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

दरअसल, डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने लगातार 9वीं बार पंजाब के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का कमाल कर दिया। वॉर्नर 2015 से ये कारनामा करते आ रहे हैं। वॉर्नर पंजाब के खिलाफ पिछली 8 पारियों में 58(41), 81(52), 59(31), 52(41), 70(54)*, 51(27), 70(62)* और 81(56) स्कोर कर चुके हैं।

SRH vs KXIP : जब पंजाब का यह खिलाड़ी कर रहा था छक्कों की बरसात तो घबरा गए थे डेविड वॉर्नर, मैच के बाद कही ये बात

इससे पहले वॉर्नर 2014 से 2016 के बीच RCB के खिलाफ 7 बार  50 या उससे ज्यादा का स्कोर करने की उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। यही नहीं, हैदराबाद के कप्तान के नाम 2014 से 2019 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 5 बार ये बड़ा कारनामा करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

पंजाब के खिलाफ बनाए गए इस अर्धशतक की बदौलत वार्नर IPL में 50 बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वॉर्न का आईपीएल में ये 46वां अर्द्धशतक था और इससे पहले वह लीग में 4 शतक भी लगा चुके हैं।

RR vs DC Dream11 Team Prediction : जानें आज के मैच की सबसे मजबूत Dream 11, इनका चुना जाना तय

इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी की जो IPL 2020 में दूसरी बड़ी साझेदारी है। इस सीजन सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और फॉफ डुप्लेसिस ने पंजाब के खिलाफ मैच में पहले विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement