Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : लगातार 6 सीजन में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर

IPL 2020 : लगातार 6 सीजन में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने डेविड वॉर्नर

वॉर्नर ने 2014 में पहली बार 500 रन का आंकड़ा पार किया था और तब से वह हर साल इस काम को दोहराते आ रहे हैं।  

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 04, 2020 8:46 IST
David Warner becomes the first batsman to do so in 6 consecutive seasons
Image Source : PTI David Warner becomes the first batsman to do so in 6 consecutive seasons

आईपीएल 2020 के लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला मंगलवार रात सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने मुंबई को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। मुंबई द्वारा मिले 150 रन के लक्ष्य को हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर (85*) और ऋद्धिमान साहा (58*) की नाबाद पारियों के दम पर बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। 

ये भी पढ़ें - सुनील गावस्कर ने कहा 'अगले साल आईपीएल में 400 रन बना सकते हैं धोनी', बस करना होगा ये काम

डेविड वॉर्नर ने अपनी इस 85 रन की नाबाद पारी के जरिए इस सीजन में 500 रन का आंकड़ा पार किया और इसी के साथ वह लगातार 6 सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, उनसे पहले कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया। वॉर्नर ने 2014 में पहली बार 500 रन का आंकड़ा पार किया था और तब से वह हर साल इस काम को दोहराते आ रहे हैं।

डेविड वॉर्नर के आईपीएल में 500+ स्कोर

2014 - 528

2015 - 562
2016 - 848
2017 - 641
2019 - 692
2020 - 529*

ये भी पढ़ें - SRH vs MI : पिछले दो साल से इस गेंद पर मेहनत कर रहे हैं शहबाज नदीम, मुंबई के खिलाफ मिला फल

उल्लेखनीय है, इस मैच में डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। मुंबई के लिए इस मैच में चोटिल रोहित शर्मा फिट होने के बाद वापसी कर रहे थे, वहीं उन्होंने जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी को आराम दिया था।

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। मुंबई की तरफ से पोलार्ड ने 41, सूर्यकुमार ने 36 और ईशान किशन ने 33 रन की पारी खेली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा नहीं छू पाया। हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा ने सबसे अदिक तीन विकेट चटकाए, वहीं होल्डर और नदीम को दो-दो विकेट मिले।

150 रन के लक्ष्य का हैदराबाद ने अपनी सलामी जोड़ी के बूते 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। इसी जीत के साथ हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement