Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2020 : हार के बावजूद वॉर्नर ने युवा बल्लेबाजों को स्वाभाविक खेल दिखाने की सलाह दी

IPL 2020 : हार के बावजूद वॉर्नर ने युवा बल्लेबाजों को स्वाभाविक खेल दिखाने की सलाह दी

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मिली हार के बावजूद अपने युवा बल्लेबाजों प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहने की सलाह दी है। 

Reported by: Bhasha
Published on: September 22, 2020 16:10 IST
IPL 2020 : हार के बावजूद...- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2020 : हार के बावजूद वॉर्नर ने युवा बल्लेबाजों को स्वाभाविक खेल दिखाने की सलाह दी

दुबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मिली हार के बावजूद अपने युवा बल्लेबाजों प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहने की सलाह दी है। मध्यक्रम की नाकामी झेलने वाले सनराइजर्स को आरसीबी ने 10 रन से हराया।

19 बरस के गर्ग ने 12 और 20 साल के शर्मा ने सात रन ही बनाये। विजय शंकर तो खाता भी नहीं खोल पाये। वार्नर ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमें अगर उन पर भरोसा नहीं होता तो हम उन्हें बीच के ओवरों में नहीं रखते। तीन विकेट अजीब तरीके से हमने गंवाये । मैं उन्हें इससे उबरकर अपना स्वाभावित खेल दिखाने के लिये प्रोत्साहित कर रहा हूं।’’

IPL 2020 : डेब्यू से पहले घबराए हुए थे देवदत्त पादिक्कल, विराट कोहली के बारे में कही ये बात

उन्होंने कहा, ‘‘सीनियर खिलाड़ियों को इन्हें मार्गदर्शन देना होगा। मैं उनसे यही कहूंगा कि अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहे। इसी से खिलाड़ी सीखते हैं। कई बार यह कठिन होता है लेकिन दबाव में संयम रखना जरूरी होता है।’’

वार्नर ने कहा कि विकेट गिरते रहने से उनकी टीम ने लय खो दी। उन्होंने कहा ,‘‘ विकेट गिरते रहने से लय नहीं बन पाई। एक या दो बल्लेबाजों को आखिर तक टिके रहना चाहिये था।’’ केन विलियमसन और मोहम्मद नबी की गैर मौजूदगी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘केन फिट नहीं है । वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गया । वहीं नबी को उतारना संभव नहीं था क्योंकि दो स्पिनरों को हम उतारना नहीं चाहते थे।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement