कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में शनिवार को दूसरा मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। जिसमें बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अब उन्होंने अपने शानदार बल्लेबाजी से एक ऐसा कारनामा अपने नाम कर डाला है जो आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका।
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी के 14वें ओवर में जडेजा की दूसरी गेंद पर सिंगल लेते ही कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल और चैम्पियंस टी20 लीग के इतिहास में बैंगलोर के लिए खेलते हुए 6000 रन पूरे किए। इस तरह वो टी20 क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा 6 हजार रन बनाने वाले वो दुनिया के एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के बाद इस लिस्ट में 5369 रनों के साथ सुरेश रैना है जबकि 4517 रनों के साथ ल्युक राईट हैं जिन्होंने ससेक्स के खिलाफ रन बनाए हैं। इसके अलावा चौथे स्थान पर धोनी हैं जो चेन्नई के लिए 4409 रन बना चुके हैं। जबकि 5वें नम्बर पर रोहित शर्मा भी मुंबई के लिए 4212 रन बना चुके हैं। ( लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहाँ क्लिक करें )
KXIP vs KKR : मोर्गन का कैच लेने के बाद पंजाबी स्टाइल में मैक्सवेल ने मनाया जश्न, देखें Video
बता दें कि आईपीएल टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में जहां चेन्नई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। पिछले मैच में माही की टीम कोलकाता के खिलाफ जीत के करीब पहुंच कर हार गई थी। जिसके बाद होनी की टीम बैंगलोर के खिलाफ वापसी करना चाहेगी। जबकि कोहली की टीम बैंगलोर की हालत इस सीजन पिछले टूर्नामेंट से थोड़ी बेहतर नजर आ रही है। चेन्नई ने 6 मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल की हैं जबकि बैंगलोर की टीम पांच मैचों में तीन मैच जीतने में कामयाब रही है। अंकतालिका की बात करें तो बैंगलोर 5वें स्थान पर जबकि चेन्नई की टीम 6वें स्थान पर काबिज है।